उत्तराखंडप्रशासन

ऋषिकेश: ट्रैफिक को सरल और सुरक्षित डाइवर्ट करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने की नई पहल

कलयुग दर्शन (24×7)

सागर कुमार (सह संपादक)

ऋषिकेश और आसपास के इलाके में ट्रैफिक को सरल और सुरक्षित डाइवर्ट करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने एक और नई पहल की है। ट्रैफिक पुलिस ने इंद्रमणि बडोनी चौक, जंगलात बैरियर, श्यामपुर पुलिस चौकी और कोयल घाटी में स्प्रिंग पोस्ट और रोड डेली निटर लगाए हैं।

स्प्रिंग पोस्ट और रोड डेली निटर लगने से इन स्थानों पर दुर्घटनाओं की संभावना कम हो गई है। बता दे की इंद्रमणि बडोनी चौक, जंगलात बैरियर, श्यामपुर पुलिस चौकी और कोयल घाटी यह चार स्थान ऐसे हैं जहां ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाना पुलिस के लिए चुनौती बना रहता है। यहां पर जाम की समस्या भी देखी जाती है।

कोयल घाटी में खास तौर पर एम्स जाने वाली एंबुलेंस को ट्रैफिक जाम से निकलने में काफी परेशानी होती है। चार धाम यात्रा और टूरिस्ट सीजन के दौरान यह समस्या काफी विकराल रूप लेती है। इन सभी समस्याओं को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने 88 स्प्रिंग पोस्ट और रोड डेली निटर इन चारों स्थान पर लगाए हैं।

रात को भी यह स्प्रिंग पोस्ट दिखाई दें इसके लिए सौर ऊर्जा से संचालित रेड लाइट भी इन पर लगाई गई है। ट्रैफिक इंचार्ज अनवर खान ने बताया कि स्प्रिंग पोस्ट और रोड डेली निटर लगने से लेफ्ट टर्न अब फ्री हो गया है। उम्मीद है कि ट्रैफिक काफी सुचारू चलेगा।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button