आस्थाउत्तराखंड

देहरादून: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में देहरादून में आक्रोश मार्च का किया आयोजन

कलयुग दर्शन (24×7)

दीपक झा (संवाददाता)

अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के अवसर पर आज बांग्लादेश में लगातार हिंदू व अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आक्रोश मार्च का आयोजन किया गया। इसमें हजारों की संख्या में हिंदू समुदाय दून के रेंजर ग्राउंड में एकत्रित हुआ।

इस आक्रोश मार्च में साधु, संत महामंडलेश्वर के साथ हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता दून के व्यापार मंडल अध्यक्ष मौजूद रहे। इस दौरान महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि जी ने कहा कि बांग्लादेश में जो वर्तमान में सत्ता को कांग्रेस और असंवैधानिक रूप से कब्जाया है।

विश्व में कुछ ऐसी ताकत है जो मानवता को शर्मसार कर रही है और बांग्लादेश में नंगा नाच कर रही है। हिंदुओं के साथ जो हो रहा है वह दुनिया देख रही है। बांग्लादेश में मानवता को ढूंढते हुए हिंदुओं के साथ क्रूरता का व्यवहार किया जा रहा है।

वहीं इस आक्रोश मार्च के दौरान रेंजर ग्राउंड से डीएम कार्यालय तक रैली निकालते हुए जाएंगे और डीएम को एक ज्ञापन भी देंगे।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button