उत्तराखंडप्रशासन

मेधावी छात्राओं को हरिद्वार ग्रामीण एसपी देहात स्वप्न किशोर ने किया प्रोत्साहित

कलयुग दर्शन (24×7)

नदीम सलमानी (संपादक)

रुड़की के मंगलोर क्षेत्र में कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में हाल ही में जारी हुए उत्तराखंड बोर्ड के परिणाम को लेकर मंगलौर के केवल कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज के परिसर में हरिद्वार ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक स्वपन किशोर ने मेधावी छात्राओं की माताओं को प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया।

पहले से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलौर के केवल कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में पहुंचे एसपी देहात स्वपन किशोर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

साथ ही इस मौके पर छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर एसपी देहात स्वपन किशोर ने कहा कि छात्र छात्राएं देश का भविष्य है जिसे और निखारने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जीवन में उन्नति के लिए शिक्षा महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। साथ ही उन्होंने सभी छात्राओं के उजव्वल भविष्य की कामना भी की।

 

वहीं इस दौरान 75 प्रतिशत अंक लाने वाली 59 छात्राओं की माताओं को एक-एक हजार रुपए के चैक भी वितरित करते हुए प्रोत्साहित भी किया व इसके साथ ही 650 स्कूली छात्राओं को स्कूल बैग और स्कूल शूज भेंट किए गए।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button