उत्तराखंड
हरिद्वार में दर्दनाक हादसा: भेल मार्ग पर स्कूटी पर पेड़ गिरने से एक बहन की मौत, दूसरी गंभीर घायल

कलयुग दर्शन (24×7)
अवधेश भूमीवाल (संवाददाता)
हरिद्वार के भगत सिंह चौक के पास तेज हवा के कारण एक बड़ा पेड़ गिर गया, जिसकी चपेट में स्कूटी सवार दो बहनें आ गईं। हादसे में आंचल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी बहन सोनिया गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे तुरंत हायर सेंटर रेफर किया गया।
दोनों बहनें टिबड़ी की रहने वाली थीं और हादसा गांधी पार्क के पास हुआ। घटना की सूचना मिलते ही रानीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया।
पुलिस ने बताया कि पेड़ हटाने का काम जारी है और मामले की जांच की जा रही है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार सोनिया की हालत भी नाजुक बनी हुई है।
[metaslider id="7337"]
[banner id="7349"]
[banner id="7349"]