
कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं के क्रम में ज्वालापुर पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है उक्त क्रम में चोरी के एक छोटा हाथी एवं एक मोटरसाइकिल के साथ एक आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
कोतवाली ज्वालापुर में पांवधोई बाबर कॉलोनी ज्वालापुर निवासी राशिद द्वारा कोतवाली ज्वालापुर पर दी गई लिखित तहरीर पर दिनांक 05/03/2025 की रात शिकायतकर्ता के घर के बाहर से छोटा हाथी चोरी कर ले जाने के संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 100/2025 धारा 303 (2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
श्रीकान्त सैनी निवासी मिस्सरपुर पथरी द्वारा दी गई शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ हरिलोक तिराहा से शिकायतकर्ता की मोटरसाइकिल चोरी कर ले जाने के संबंध में कोतवाली ज्वालापुर पर मुकदमा अपराध संख्या 102/2025 धारा 303 (2 )BNS पंजीकृत किया गया।
दोनों मुकदमों में वाहनों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने गहरी तहकीकात एवं घटनास्थल के आसपास से इलैक्ट्रोनिक एविडेंस एकत्रित कर मुखबिर की सूचना पर रानीपुर झाल होते हुए नहर पटरी पर लोहे के पुल से आगे छोटा हाथी व मोटरसाइकिल को बरामद करते हुए 1 संदिग्ध फरमान पुत्र निसार निवासी मोहल्ला कैथवाड़ा ज्वालापुर को दबोचा गया।
पुलिस की छापेमारी देख पकड़े गए आरोपी का साथी कूदकर झाड़ियां की तरफ से भाग निकला। पकड़े गए आरोपित अपना नाम फरमान बताते हुए जानकारी दी कि वह इससे पहले भी कोतवाली ज्वालापुर से जेल जा चुका है और नशे का आदी होने के कारण चोरी करता है।
अपराधिक इतिहास:-
1- मु0अ0स0-58/2022, धारा 4/25 आर्म्स एक्ट
2- मु0अ0स0-92/2023, धारा 379,411 भा0द0वि
3- मु0अ0स0-96/2023, धारा 379,411 भा0द0वि
4- मु0अ0स0-924/2023, धारा 379,411 भा0द0वि
5- मु0अ0स0-312/2024, धारा 379,411 भा0द0वि
6- मु0अ0स0-100/2025, धारा 303(2)317 BNS
पुलिस टीम:-
1- उ0नि0 देवेंद्र सिंह तोमर (प्रभारी चौकी बाजार)
2- हेड कांस्टेबल हिमेश चंद्र
3- कांस्टेबल दिनेश कुमार
[banner id="7349"]