ग्राम पंचायत शाहपुर शीतला खेड़ा में हरिद्वार की समस्त 318 ग्राम पंचायत के परिवार रजिस्टरों के “डिजिटलाइजेशन” का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया

कलयुग दर्शन (24×7)
नरेश कुमार मित्तल (संवाददाता)
हरिद्वार। ग्राम पंचायत शाहपुर शीतलाखेडा, विकास खण्ड बहादराबाद जनपद हरिद्वार में श्रीमती निधि यादव, निदेशक, पंचायतीराज उत्तराखण्ड देहरादून द्वारा जनपद हरिद्वार के समस्त 318 ग्राम पंचायतों के परिवार रजिस्टरो के डिजिटलाईजेशन का शुभांरभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। उत्तराखण्ड के जनपदों में आई०टी०डी०ए० द्वारा ई-डिस्ट्रिक्ट के माध्यम से ग्राम पंचायतो के परिवार रजिस्टरों को पूर्व में डिजिटलाइज कराकर ऑन लाईन करा दिया गया था, जबकि जनपद हरिद्वार में अवस्थित कुल 318 ग्राम पंचायतों के परिवार रजिस्टर आई०टी०डी०ए० के द्वारा डिजिटलाइज नही कराए जा सके थे।
निदेशक, पंचायतीराज उत्तराखण्ड देहरादून श्रीमती निधि यादव द्वारा शुभारंभ के अवसर पर अवगत कराया गया कि जनपद हरिद्वार में परिवार रजिस्टर के डिजिटलाइज न होने के कारण वर्तमान में परिवार रजिस्टर की नकल ग्राम पंचायत के ग्राम पंचायत विकास अधिकारी द्वारा मैनुअल रूप में जारी की जा रही है, जिससे आमजन को उनके कार्यालय तक आने-जाने में अनावश्यक व्यय व अधिक समय लगने के साथ ही ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों पर भी इसे जारी करने में अत्यधिक श्रम व समय देना पड रहा है, जिससे कई बार आमजन को भी अनावश्यक कठिनाई का सामना करना पडता है।
अतः इन समस्याओं के निराकरण व जन सामान्य को त्वरित सेवा प्रदान करने के उददेश्य से पंचायतीराज विभाग द्वारा स्वयं अपने संशाधन से अपने स्तर से डाटा एण्ट्री ऑपरेटर के माध्यम से परिवार रजिस्टर के डिजिटलाइजेशन करने का निर्णय जनहित में लिया गया है। निदेशक, पंचायतीराज द्वारा परिवार रजिस्टर के डिजिटलाईजेशन कार्य का शुभारंभ कार्यकम किसी होटल आदि स्थान पर न रखकर ग्राम पंचायत के पंचायत भवन में रखने को एक अच्छी पहल व मितव्ययी कदम बताते हुए इसके लिए जिला पंचायत राज अधिकारी, हरिद्वार श्री अतुल प्रताप सिंह की विशेष सराहना की गयी।
इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी, हरिद्वार श्री अतुल प्रताप सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद हरिद्वार में परिवार रजिस्टर के डिजिटलाइज न होने से कुछ लोगो के द्वारा इसकी जाली नकल बनाकर दुरूपयोग किए जाने की शिकायते भी आयी है व ऐसी शिकायतो की जॉच व निस्तारण में भी कठिनाईयों का सामना पंचायतीराज विभाग को करना पड रहा है। परिवार रजिस्टर के डिजिटलाईज हो जाने से इन फर्जी बाडो पर पर रोक लग सकेगी।
इस दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी, हरिद्वार श्री अतुल प्रताप सिंह, ग्राम प्रधान, शाहपुर शीतलाखेडा श्री दीपक सैनी, सहायक विकास अधिकारी (पं०), बहादराबाद श्री बिजेन्द्र सैनी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, श्री अजय सिंह चौहान, ग्राम पंचायत अधिकारी संगठन अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह चौहान, श्री हिमांशु कुमार, कु० शोभा, डाटा एण्ट्री ऑपरेटर सहित बडी संख्या में ग्रामवासी आदि उपस्थित रहें।
[banner id="7349"]