
कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
उत्तरकाशी। प्रदेश सरकार के 3 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में विभिन्न स्थानों पर बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा अधिनस्थ पुलिस अधिकारियों को उक्त शिविर में स्टॉल लगाकर आमजन को नये आपराधिक कानून, विभिन्न अधिनियम, नशा, साइबर अपराध, महिला सम्बन्धित अपराध आदि के प्रति जागरुक करने के निर्देश दिये गये है।
इसी क्रम में विकासखण्ड चिन्यालीसौड में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर कार्यक्रम में थाना धरासू पुलिस टीम द्वारा प्रभारी निरीक्षक धरासू दिनेश कुमार के नेतृत्व में स्टॉल लगाकर स्थानीय लोगो एंव स्कूली बच्चो को बैनर व पम्पलेट के माध्यम से समान नागरिक संहिता (UNIFORM CIVIL CODE), भू कानून, नकल विरोधी कानून, धर्मान्तरण, भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम आदि के सम्बन्ध महत्वपूर्ण जानकारी देकर नये कानूनों के प्रति सजग किया गया।
वर्तमान समय में प्रचलित साईबर अपराध/ डिजिटल अरेस्टिंग से अपने आप व अपने परिवार को सुरक्षित रखने, मादक पदार्थो के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव, यातायात नियम आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी साथ ही महिलाओं व बच्चो के साथ होने वाले अपराधों/अधिकारों की जानकारी देते हुये इस प्रकार के अपराधों को छुपाने या नजर अंदाज न करने की हिदायत देते हुये ऐसे अपराधों की सूचना तुरन्त पुलिस को देने हेतु प्रेरित किया गया।
[banner id="7349"]