उत्तराखंडप्रशासन

सहारनपुर थाना कुतुबशेर में 04 नशा तस्कर गिरफ्तार, 85 ग्राम स्मैक बरामद

कलयुग दर्शन (24×7)

कलीम अंसारी (संवाददाता)

सहारनपुर के थाना कुतुबशेर क्षेत्र में पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 04 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 85 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 8,50,000 रुपये बताई जा रही है। यह कार्रवाई 26 मार्च 2025 को थाना कुतुबशेर पुलिस टीम द्वारा एक मुठभेड़ के दौरान की गई। इस मामले की जानकारी एसपी सिटी व्योम जिंदल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।

#एसपी सिटी व्योम जिंदल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जानकारी#
एसपी सिटी व्योम जिंदल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि थाना कुतुबशेर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ नशा तस्कर अवैध स्मैक की खेप के साथ क्षेत्र में सक्रिय हैं। इस सूचना के आधार पर 26 मार्च को पुलिस टीम ने एक गश्त/चेकिंग के दौरान चार शातिर अपराधियों को धर दबोचा। इनके कब्जे से 85 ग्राम स्मैक बरामद की गई, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 8,50,000 रुपये है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई नशे के खिलाफ पुलिस की जीरो टॉलरेंस नीति का हिस्सा है। अभियुक्तों के खिलाफ थाना कुतुबशेर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है। एसपी सिटी ने यह भी बताया कि इस कार्रवाई से नशा तस्करी के नेटवर्क को तोड़ने में मदद मिलेगी।

#एसएसपी रोहित सिंह साजवान का बयान:#
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहित सिंह साजवान ने इस कार्रवाई पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सहारनपुर पुलिस नशा तस्करी के खिलाफ सख्ती से काम कर रही है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास रहा है और उनके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं। एसएसपी ने पुलिस टीम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की कार्रवाइ भविष्य में भी जारी रहेंगी ताकि नशे के कारोबार को जड़ से खत्म किया जा सके।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार है: 1. वाजिद पुत्र महमूद, निवासी ग्राम झबीरेड़ा, थाना कुतुबशेर, सहारनपुर। 2. शाहरुख पुत्र अब्दुल, निवासी ग्राम झबीरेड़ा, थाना जामपुर, सहारनपुर। 3.अरमान पुत्र निसार, निवासी ग्राम झबीरेड़ा, थाना जामपुर, सहारनपुर। 4. अजहर पुत्र अब्दुल, निवासी ग्राम झबीरेड़ा, थाना जामपुर, सहारनपुर।

आपराधिक इतिहास: पुलिस के अनुसार, सभी अभियुक्तों का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड है। वाजिद के खिलाफ थाना कोतवाली नगर, सहारनपुर में धारा 8,20/20 (एनडीपीएस एक्ट) के तहत मुकदमा दर्ज है। शाहरुख के खिलाफ थाना लाडो, कुतुबशेर, हरियाणा में धारा 294/58/20 (एनडीपीएस एक्ट) का केस दर्ज है। अरमान के खिलाफ थाना लाडो, कुतुबशेर, हरियाणा में धारा 18/27/49 (एनडीपीएस एक्ट) के तहत मुकदमा दर्ज है। वहीं, अजहर के खिलाफ थाना कुतुबशेर, सहारनपुर में धारा 8/21/29 (एनडीपीएस एक्ट) का केस दर्ज है। इसके अलावा, इनके खिलाफ अन्य आपराधिक मामले भी दर्ज हैं, जिनमें चोरी, मारपीट और अन्य अपराध शामिल हैं। कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम: इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक एकनाथ सिंह, उ.नि. अशोक कुमार, उ.नि. अरविंद भाटी, हे.कां. 960 सचिन, कां. 559 संदीप राणा, कां. 112 अंकुर गौतम, और कां. 1808 आशीष कुमार शामिल थे।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button