उत्तर प्रदेशप्रशासन

थाना कुतुबशेर, थाना नानोता, थाना सरसावा, थाना गंगौह एवं थाना मण्डी प्रभारियों की बडी कार्रवाई

कलयुग दर्शन (24×7)

कलीम अंसारी (संवाददाता)

सहारनपुर। एक के बाद एक अपराध की दुनिया के बादशाहों पर अपनी तेज तर्रार कार्रवाई कर उन्हें जेल की सलाखें दिखाने वाले थाना कुतुबशेर प्रभारी हदय नारायण सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान लूट/चोरी की योजना बना रहे 3 शातिर चोरों/लूटेरो को किया गिरफतार। जिनके पास से चोरी की घटनाओं मे प्रयुक्त सरिया, सब्बल, पेचकस, हथौड़ी, छेनी एवम प्लास के अलावा एक नाजायज चाकू भी किया बरामद।

आपको बता दें, कि इंस्पेक्टर एचएनसिंह की पुलिस टीम उपनिरीक्षक जयवीर सिंह अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ गस्त/चेकिंग पर थे। जैसे ही पुलिस टीम नहर सड़क पटरी स्थित एक खंडहर बिल्डिंग के पास पंहुची, तो यहां पहले से चोरी/लूट की योजना बना रहे तीन शातिर बदमाश शरणवीर सिंह पुत्र चरण सिंह, प्रदीप कुमार पुत्र ब्रह्म सिंह एवम वंश पुत्र संजय सभी निवासी जनपद मेरठ पुलिस टीम को देखते ही भागने लगे जिनको घेराबंदी के दौरान पकड़ लिया गया।

जिनके पास दो नाजायज चाकू, लोहे का सरिया, सब्बल, पेचकस, छेनी एवम हथौड़ी देख पुलिस टीम के भी होश फाख्ता हो गए, जिन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। इसके अलावा इंस्पेक्टर एचएनसिंह की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक यमुना प्रशाद ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से दूसरी बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दहेज हत्याकांड में फरार चल रही महिला रिहाना पत्नी हारून निवासी प्रधान कालोनी को प्रधान कालोनी में दबिश देते हुए किया गिरफतार।

इसके अलावा थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक धीरज सिंह ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान एक ऐसे बड़े अपराधी हिस्ट्रीशीटर/बदमाश शाहरुख पुत्र ताहिर निवासी मौहल्ला छत्ता कस्बा तीतरों को उसके घर दबिश देते हुए गिरफ्तार किया, जिसको अभी हाल ही में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व द्वारा 6 माह के लिए जिला बदर किया हुआ था।

थानाध्यक्ष सचिन पूनिया ने बताया, कि शाहरुख एक बड़ा हिस्ट्रीशीटर/बदमाश है, जिस के विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानों में विभिन्न धाराओं मे ही 11 मुकद्दमे पंजीकृत हैं। इसके अलावा थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक महेश सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चोरी की घटना का मात्र 10 घंटे में जोरदार खुलासा करते हुए 2 शातिर चोरो को चोरी के सामान व नकदी के साथ किया गिरफतार।

आपको बता दें, कि पकड़े गए इन दोनो शातिर चोरो अनमोल पुत्र देवकुमार निवासी कस्बा सरसावा एवम मोनू पुत्र चुहड सिंह निवासी गांव बलवंतपुर ने कस्बा सरसावा निवासी प्रवीण कुमार की दुकान से रिफाइंड का टीन व नकदी चोरी की थी,जिसकी एक तहरीर वादी द्वारा थाना सरसावा में भी दी गई थी,जिस मामले पर सरसावा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन दोनो शातिर चोरों को नकुड रोड स्थित अम्बाला देहरादून हाईवे पुल के पास से चोरी के रिफाइंड के टीन व नकद 5000 के साथ पकड़ लिया।

जबकि थाना गंगौह प्रभारी पीयूष दीक्षित के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक नीरज कुमार ने आज एक चोरी की घटना का खुलासा करते हुए चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर को चोरी घटना में प्रयुक्त सब्बल, ज्वेलरी, नकदी, आधार कार्ड व पर्स के साथ पकड़ा।

आपको बता दें, कि 24-11-2024 को तीतरों रोड निवासी रूकसार ने थाना पहुंचकर कुछ अज्ञात चोरों पर अपने यहां नकदी एवम गहने चोरी करने का आरोप लगाया था। लगभग 4 माह से दबे पड़े इस चोरी के मामले का खुलासा करते हुए इंस्पेक्टर पीयूष दीक्षित के दिशा निर्देश पर एक शातिर चोर कादिर पुत्र फेजान निवासी मौहल्ला कुरैशियान कस्बा गंगौह को वजीरपुर तिराहे स्थित आम के बाग के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

जिसकी निशानदेही पर चोरी की घटना में प्रयुक्त लोहे का सब्बल 14470 रूपए नकद, ज्वेलरी पाजेब, पैंडिल, बच्चों के हाथ के जाल, एक लोंग एवम पर्स बरामद किया गया। इसके अतिरिक्त थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर की पुलिस टीम उपनिरीक्षक ललित तोमर ने अपनी एक बडि पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान वाल्मीकि मंदिर के किनारे स्थित पुल कम्बोहान से एक चाकू धारी बदमाश मुद्दसिर पुत्र सलीम निवासी खाताखेडी को एक नाजायज चाकू के साथ पकड़ा।

तो वहीं इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सोनकर की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक अमित प्रशाद ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से एक चाकू धारी बदमाश समीर पुत्र राशिद निवासी वाल्मीकि कालोनी खाताखेडी को मंडी समिति परिसर स्थित खंडहर के पास से एक नाजायज चाकू के साथ किया गिरफ्तार किया गया।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button