उत्तराखंड

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन, हरिद्वार इकाई की कार्यकारिणीं ने किया मां गंगा का पूजन

पत्रकार समाज का आइना होता है, जो समाज को नई दिशा दिखाने का कार्य करता है: नितिन गौतम

कलयुग दर्शन (24×7)

मो. नदीम (संपादक)

हरिद्वार। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन हरिद्वार इकाई की नवगठित कार्यकारिणी ने हरिकी पौड़ी पर गंगा पूजन कर पतित पावनि माँ गंगा का आशीर्वाद लिया साथ गंगा सभा अध्यक्ष ने कार्यकरिणी को शपथ दिलाई। गंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम ने कहा कि हमारी सनातनी परंपरा में जल तत्व का जन्म आदिकाल से चला आ रहा है।

हम सनातनी हर स्थान पर जल तत्व का पूजन करते हैं। अभी नवरात्रि चल रहे हैं इसमें आप देखें कि नवरात्रों में प्रत्येक घर के अंदर घट स्थापना के माध्यम से हम जल तत्व का पूजन करते हैं। यदि मायापुर डैम से प्रारंभ होने वाली गंगनहर के माध्यम से कानपुर तक यदि गंगाजल का प्रवाह चल रहा है। और वहां गंगाजल पहुंच रहा है तो मैं मानता हूं कि मायापुर से लेकर कानपुर तक सभी गंगा घाटों पर यदि गंगा पूजन हो तो यह सनातन का विस्तार है। यह सनातन की आस्था का विस्तार है और हम लोग विस्तारवादी हैं हम लोग चाहते हैं कि हमारे धर्म का विस्तार हो।

मां गंगा अपनी शरण में आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु की मनोकामना पूर्ण कर उनको मनवांछित फल देती है। मां गंगा की शरण में आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु को मां गंगा कभी निराश नहीं होने देती। मां गंगा के घाट पर पहुंच कर श्रद्धालुओं द्वारा विधि विधान से मां गंगा के पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और श्रद्धालुओं को मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त होता है मां गंगा की कृपा से श्रद्धालु गण अपना जीवन सुख में व्यतीत करते हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के माध्यम से पूरे उत्तराखंड में गंगनहर के घाटों पर आरती हो उसके आगे उत्तर प्रदेश में माननीय योगी आदित्यनाथ जी के माध्यम से यदि गंगा घाटों पर आरती हो तो यह हम सब सनातनियों के लिए सौभाग्य की बात है। मां गंगा के अनेक तटो पर गंगाजल का पूजन हो रहा है तो यह अत्यंत खुशी की बात है।

हर की पौड़ी से प्रत्येक श्रद्धालु को हम गंगाजली के द्वारा गंगाजल देते हैं। घर जाएं और गंगाजल का पूजन करें घर-घर गंगे हर हर गंगे गंगा जी का पूजन होगा इसके अलावा गंगा सभा यही चाहती है हमें इस बात की बहुत खुशी है कि हमारे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुड़की में गंगा आरती की शुरुआत की यह तो सनातन धर्म के लिए और हमारे लिए अत्यंत खुशी की बात है। जय मां गंगे हर हर घर-घर गंगे।

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन हरिद्वार इकाई की नवगठित कार्यकरिणी ने तीसरी बार नियुक्त जिलाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश पाण्डेय व् जिला महामंत्री विनीत धीमान के सानिध्य में विश्व प्रसिद्ध हरकी पौड़ी पर गंगा पूजन कर पतित पावनि माँ गंगा का आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस अवसर पर गंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम ने नवनियुक्त कार्यकारिणी को शपथ दिलाते हुए कहा कि पत्रकार समाज और देश का चौथा स्तम्भ है। पत्रकार समाज को नई दिशा दिखाने का कार्य करता है। वह समाज का आइना होता है। उन्होंने आशा व्यक्त कि जिलाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश पाण्डेय की अध्यक्षता में पूरी कार्यकारिणी हरिद्वार के हर वर्ग को आईना और सही राह पर चलने का मार्ग दिखाएगी।

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश महामंत्री विश्वजीत सिंह नेगी ने कहा कि नई कार्यकारिणी संगठन के पत्रकारों के हितों के लिए कार्य करेगी और आगे भी इसी उद्देश्य के साथ काम करेगी। उन्होंने कहा कि साथ ही पत्रकारों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने और संगठन को मजबूत और अधिक मज़बूत करने का कार्य भी करेगी। इस अवसर पर गंगा सभा की तरफ से नवनियुक्त कार्यकारिणी को गंगाजली और माँ गंगा का प्रसाद देकर स्वागत किया गया।

वही नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश पाण्डेय व महामंत्री विनीत धीमान ने कहा कि पत्रकारों के पेशेवर विकास, उनकी सुरक्षा और उनके सामाजिक- आर्थिक हितों को संरक्षित करने के लिए नई योजनाओं पर कार्य किया जाएगा। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने आश्वासन दिया कि वे संगठन को और अधिक सशक्त बनाने के लिए समर्पित रहेंगे।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, जिला महामंत्री विनीत धीमान, कोषाध्यक्ष देवम मेहता, उपाध्यक्ष निशांत चौधरी, संजय कश्यप, सचिव संजय भारती, पंकज स्वानि, सरविन्द्र कुमार, बिजेंद्र शीर्षवाल, इंद्र कुमार शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य गौरव कुमार, शिव कुमार पाठक, श्रीमती मनीषा सूरी, सदस्य सागर कुमार, मो० नदीम आदि पत्रकार उपस्थित रहे।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button