SIR समीक्षा बैठक का आयोजन अभिषेक टिंकू अरोड़ा के निवास पर किया

कलयुग दर्शन (24×7)
हैदर अंसारी (सहारनपुर जिला प्रभारी)
सहारनपुर। चुनाव आयोग द्वारा चलाए गए विशेष गहन पुनरीक्षण SIR वोटो के सत्यापन को लेकर समाजवादी पार्टी प्रत्येक विधानसभा स्तर पर बड़ी सक्रियता से कार्य कर रही है। इस संबंध में समाजवादी पार्टी मुख्यालय से सहारनपुर जिले का प्रभारी बनाकर सांसद हरेंद्र मलिक और राष्ट्रीय सचिव प्रोफेसर भूवन जोशी को नियुक्त किया गया और उनके द्वारा लगातार जिले की सातों सभी विधानसभाओं में एस आई आर समीक्षा बैठक की जा रही है। कल सहारनपुर महानगर की समीक्षा बैठक वरिष्ठ सपा नेता और पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा के निवास पर की गई जिसमें प्रोफेसर भुवन जोशी ने आकर पार्टी के बनाए बी एल ए ओर एस आई आर की जानकारी ली कितने प्रतिशत वोटो की मैपिंग हो गई है और कितने प्रतिशत वोटो की मैपिंग नहीं हुई जो थर्ड कैटिगरी में जमा हुए हैं। उन्होंने कहा सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं को सक्रियता से उन सब की आपत्ति का निस्तारण करवाना है सभी महानगर के कार्यकर्ताओं को यह निर्देश देने का काम किया पी डी ए के वोटो पर कुछ लोग नजर गड़ाए बैठे है उनका मकसद सिर्फ विपक्ष के वोट काटना है लेकिन समाजवादी पार्टी के पी डी ए प्रहरी कोई भी वोट नहीं कटने देगे पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा ने कहा कि जब से विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य शुरू हुआ था तभी से पूरे महानगर सहारनपुर में समाजवादी पार्टी की टीम और प्रत्येक कार्यकर्ता व सभी पार्षद लगातार वोट सत्यापन का कार्य कर रहे हैं और प्रत्येक क्षेत्र में लोगों के फॉर्म भर के बी एल ओ को जमा करवा कर मैपिंग करवाने का कार्य कर रहे हैं और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर एस आई आर कैंप भी लगाए है और लिस्ट सत्यापन के बाद जो फार्म मैपिंग नहीं हुए हैं और जो थर्ड कैटिगरी में चले जाएंगे उन सब को भी महानगर सहारनपुर की टीम लगातार उनकी आपत्ति का निस्तारण करवा कर जमा करवाने का काम करेगी।

महानगर अध्यक्ष हाजी नवाब अंसारी ने ने बताया कि सहारनपुर नगर में लगभग 375 बी एल ए पार्टी के मौजूदा समय में कार्य कर रहे हैं और आगे भी किसी भी क्षेत्र में किसी नगरवासी को कोई भी फार्म की आपत्ति निस्तारण में समस्या आएगी महानगर की टीम उसकी पूर्ण रूप से मदद करेगी किसी भी वोट को काटने नहीं दिया जाएगा लगातार समाजवादी पार्टी महानगर की टीम एस आई आर की बूथ स्तर पर समीक्षा कर रही है। कार्यक्रम को जिला अध्यक्ष अब्दुल वाहिद, प्रदेश सचिव मजहिर राणा और जिला कार्यालय प्रभारी फैसल सलमानी ने संबोधित किया उन्होंने कहा वोट हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है और एक वर्ग विशेष का वोट काटने के लिए एक पार्टी लगातार प्रयास कर रही है लेकिन सहारनपुर महानगर की टीम की जागरूकता और प्रत्येक समाजवादी कार्यकर्ता की मेहनत ने वोट काटने की साजिश को नाकाम कर दिया है। इसके लिए महानगर की टीम बधाई की पात्र है इस मौके पर वरिष्ठ सपा नेता मुस्तकीम राणा नदीम कुरैशी मेहरबान तंवर वासिल तोमर रतन यादव पारस टागड़ा अनवर खान वारसी रईस अहमद पार्षद फहाद सलीम विशाल यादव शुभम वर्मा स्नेहल भाटिया अहमद खान गुलशन खान शादाब खान अनीश नाजिम शहनवाज सिद्दीकी मणि वर्मा ऋषभ शर्मा प्रिंस पंडित अनुभव शर्मा गोल्डी रवि कश्यप दीपक कश्यप शादाब अंसारी।
[banner id="7349"]



