
कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
हरिद्वार। थाना पिरान कलियर को सूचना प्राप्त हुई कि वक्फ बोर्ड के विरोध प्रदर्शन मे आसपास के कुछ लोगो द्वारा पीपल चौक पि0 कलियर पर वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष का पुतला फूंका जा रहा है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने प्रदर्शन कारियो को भलि भांति समझाने का प्रयास किया गया लेकिन एक आरोपी बिल्कुल नही माना और उग्र होकर आमदा फौजदारी पर अपनी बडी रशूख रखते हुये हाबी हो उठा।
मौके पर शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उक्त उग्र युवक को अन्तर्गत धारा 170 BNSS में हिरासत पुलिस लिया गया। उक्त पुतला दहन एवं विरोध प्रदर्शन से संबंधित वायरल हो रही वीडियो की जांच के दौरान एक नाबालिक बच्चे का गलत तरीके से सहारा लेना प्रकाश में आया। उक्त वीडियो के संज्ञान एवं जॉच आख्या के आधार पर थाना कलियर पर मु0अ0स0-110/2025 धारा-125 बीएनएस कायम कर आरोपियों को चिन्हित करने व उनकी तलाश के प्रयास जारी हैं।
पकड़ा गया आरोपित:-
मुन्तहीद पुत्र महमूद हसन निवासी मुकर्रबपुर थाना पिरान कलियर जिला हरिद्वार उम्र-25 वर्ष
पुलिस टीम:-
1. व0उ0नि0 बी0एस0 चौहान
2. उ0नि0 उमेश कुमार
3. हे0का0 जमशेद अली
4. का0 सुनील चौहान
[banner id="7349"]