उत्तराखंडप्रशासन

कार्यशाला आयोजित कर कॉलेज स्टाफ व छात्र छात्राओं को साईबर फ्रॉड के बारे में किया जागरुक

कलयुग दर्शन (24×7)

नरेश कुमार मित्तल (संवाददाता)

हरिद्वार। एसएसपी हरिद्वार के आदेश के क्रम में एसपी क्राईम/ट्रैफिक हरिद्वार जितेन्द्र मेहरा द्वारा साइबर टीम के साथ COER कॉलेज के स्टाफ व छात्र-छात्राओं को साईबर फ्रॉड एवं अन्य कानून के संबंध में जागरुक किया गया।

साथ ही शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को ओटीपी/कार्ड डिटेल मांगकर की जा रही ठगी के साथ-साथ डिजिटल अरेस्टिंग, वाइस क्लोनिंग, ऑनलाईन फर्जी लोन एप, चाइल्ड पोर्नोग्राफी, घर बैठकर जॉब/रुपये कमाने के नाम पर होने वाली धोखाधडी सहित ठगी की विभिन्न घटनाओं के बारे में बताकर सोशल मीडिया का सावधानी से प्रयोग करने व विभिन्न सोशल मीडिया ऐप में टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन लागू करने को जरूरी बताया।

साइबर फ्रॉड होने पर कर्मचारीगण को तत्काल 1930 अथवा National cyber crime reporting portal (NCRP) www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करने की भी जानकारी दी गई। इस मौके पर Mr. Shriyansh Jain, (Vice President, COER university, roorkee), Mr. Mahesh Kumar Pal, (PRO), COER university, roorkee, Dr. Deepak painuly, (HOD) एवं लगभग 300 के करीब छात्र-छात्राएं एवं university स्टॉफ मौजूद रहे। जिन्होने पुलिस के इस कार्य को सराहते हुए भविष्य में इस प्रकार का कैम्प लगाने का अनुरोध किया गया।

Mr. Shriyansh Jain, (Vice President, COER university, roorkee) द्वारा कार्यक्रम के अंत में इस महत्वपूर्ण सत्र का आयोजन करने पर श्री जितेंद्र मेहरा और हरिद्वार पुलिस का आभार प्रकट किया गया।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button