
कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार। कोतवाली भगवानपुर जनपद हरिद्वार में पुलिस मुठभेड़ में घायल अभियुक्त अंशुल सैनी पुत्र प्रवीण कुमार निवासी ग्राम हरचंदपुर थाना मंगलौर जिला हरिद्वार को उपचार हेतु संयुक्त राज्य चिकित्सालय रुड़की में भर्ती किया गया था। जो टॉयलेट जाने के बहाने वाशरूम की खिड़की तोड़ कर फरार हो गया था।
घटना के संबंध में अभियुक्त अंशुल सैनी के विरुद्ध मु0अ0स0 135/2025 धारा 262 बीएस पंजीकृत किया गया है। एसएसपी हरिद्वार के आदेश पर फरार अभियुक्त की तलाश हेतु तत्काल टीमें गठित कर जिले भर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
गठित पुलिस टीम द्वारा लगातार अभियुक्त की सुरागरसी पतारसी कर पीछा करते हुए घटना के 7 घंटे के भीतर अभियुक्त को थाना गंगनहर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। अस्पताल से फरार अभियुक्त प्रकरण में कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा सख्त रुख अपनाते हुए लापरवाही दिखाने पर विभागीय जांच खोलते हुए पुलिस अधीक्षक क्राइम को जांच सौंपी गई है।
उक्त प्रकरण में सुरक्षा में नियुक्त कर्मियों द्वारा फरार अभियुक्त के विरुद्ध मु.अ.सं. 135/25 धारा 262 बीएनएस में मुकदमा दर्ज कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
[banner id="7349"]