उत्तर प्रदेश

पहलगाम की घटना के विरोध में मुस्लिम उतरे सड़कों पर, इण्डियन बैकवर्ड कॉन्फ्रेंस ने दिया एस ओ को ज्ञापन

कलयुग दर्शन (24×7)

मो. नदीम (संपादक)

बिजनौर। किरतपुर इंडियन बैकवर्ड कॉन्फ्रेंस शाखा बसी किरतपुर के बैनर तले गुरुवार की शाम जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में एक कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च इंडियन बैकवर्ड कॉन्फ्रेंस के युवा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शोएब के नेतृत्व में नहटौर बस अड्डा स्थित पत्रकार व फोटोग्राफर मोहम्मद परवेज के फोटो स्टूडियो से शुरू हुआ जो बस स्टैंड अंबेडकर तिराहा जैन मंदिर चौराहा तथा सरकारी अस्पताल से होता हुआ पुलिस स्टेशन पहुंचा। जहां पर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार को दिया गया जिसमें कहा गया कि हम किरतपुर की शांति प्रिय जनता पहलगाम में हुए हमले से आहत हैं दिल झकझोर देने वाली घटना की जितनी निंदा की जाए कम है।

हम पीड़ित परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं तथा केंद्र सरकार से मांग करते हैं घटना में शामिल आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए। समाज के लिए इस तरह की घटना अस्वीकार्य हैं। आतंकवाद जड़ से खत्म होना चाहिए तथा आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए तथा मृतकों के परिजनों को समुचित सहायता प्रदान किए जानी चाहिए। इससे पूर्व कैंडल मार्च में लोग जलती हुई मोमबत्तियां लेकर व नारे लिखि तख्तिया लेकर चल रहे थे तथा आतंकवाद हाय हाय हिंदुस्तान जिंदाबाद पाकिस्तान हाय हाय पाकिस्तान मुर्दाबाद पहलगाम के आतंकवादियों को फांसी दो आदि नारे लगाते चल रहे थे। कैंडल मार्च में सैकड़ो लोग शामिल रहे।

चौधरी शोएब प्रदेश अध्यक्ष युवा इंडियन बैकवर्ड कांफ्रेंस उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय सचिव युवा राष्ट्रीय लोकदल, मुस्लिम इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल कैप्टन मोहम्मद मजहर नामी, एडवोकेट तल्हा मकरानी, कॉमरेड शमशाद हुसैन, एडवोकेट हसन अली चौधरी, सभासद रहीस खा, पूर्व सभासद इरशाद कांबोज, मास्टर मोहम्मद नवेद, डॉक्टर एहसानुल करीम, हाजी मोहम्मद आफाक, वसीम राजा प्रधान पति इस्लामपुर शाहली उर्फ मुस्सेपुर, युवा नेता शादान कादरी, नावेद खान, मोहम्मद आमान, अरमान सिद्दीकी, वरिष्ठ पत्रकार दिलशाद अल्वी, याकूब मलिक, मुशैब सिद्दीकी, मोहम्मद परवेज, रोहिल खान, शरीफ मलिक, साबिर मलिक, शमीम अंसारी, डाक्टर खिजर खान, मोहम्मद आकिल, सलीम राशिद, कादिर अंसारी, मोहम्मद फैज, मोहम्मद जैद, आसिफ सलमानी, मोहम्मद शहजाद, मोहम्मद अजीम, मोहम्मद अमन, मोहम्मद शाहिद आदि सेकडो लोग मौजूद रहे। अंत में कार्यक्रम संयोजक चौधरी शोएब ने सबका आभार व्यक्त किया।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button