कलयुग दर्शन (24×7)
सागर कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार। फायर स्टेशन रुड़की को सूचना प्राप्त होते ही फायर यूनिट रुड़की तत्काल घटनास्थल पनियाला रोड थाना गंगनहर एचडीएफसी बैंक एटीएम के पास पहुंच कर होज पाइप फैलाकर मोटर फायर इंजन से पंपिंग कर उक्त ATM में लगी आग को पूर्ण रूप से बुझाया एवं आग को कैश मशीन की ओर बढ़ने से भी रोक लिया गया। जिससे कैश मशीन में रखा लाखों नकदी कैश जलने से बचा लिया गया।
आग से उक्त ATM मशीन में लगी वायर आधी जल गई थी, अन्य कोई जनहानि नहीं हुई है। फायर सर्विस के रिस्पांस टाइम सतर्कता एवं तत्काल की गई कार्यवाही की मौके पर मौजूद जनसमूह ने खुले मन से प्रशंसा भी की। प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया गया कि समय रहते कार्रवाई न की होती तो मशीन में रखा लाखों का केश जलकर राख हो जाता।
थाना गनगहर से चेतककर्मी भी मौके पर मौजूद थे। आग सम्भवतः वायरो में शॉर्ट सर्किट होने से लगी प्रतीत होती है। चेतक पुलिस कर्मियों द्वारा घटना के संबंध में बैंक प्रबंधन को भी अवगत करा दिया गया है। वाद अग्निशमन कार्य उपरांत घटना के संबंध में कंट्रोल रूम रुड़की को भी अवगत करा दिया गया है।
घटनास्थल पर गई टीम का विवरण:-
1- लीडिंग फायरमैन नजाकत अली
2- चालक विपिन सिंह तोमर
3- फायरमैन शंकर कुमार
4- फायरमैन रविन्द्र
[banner id="7349"]