उत्तराखंडदुर्घटना

हादसा: उत्तराखंड देवप्रयाग सब्जी लेकर जा रही गाड़ी गिरी गहरी खाई में, ड्राइवर की मौत

कलयुग दर्शन (24×7)

सागर कुमार (सह संपादक)

उत्तराखंड। देवप्रयाग कंट्रोल रूम द्वारा सूचना दी की एक गाड़ी मैक्स पिकअप ऋषिकेश से जामनीखाल सब्जी लेकर जा रही थी, साकनिधार देवप्रयाग के पास अनियंत्रित होकर खाई मे गिर गयी। इस सूचना पर SO मय फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचा।

ज्ञात हुआ की एक गाड़ी UK14 CA 3428 जो सब्जी लेकर ऋषिकेश से हिंडोलाखाल जा रही थी जिसमें ड्राइवर व एक अन्य व्यक्ति आयुष पुत्र जवर सिंह उम्र 16 निवासी डूंगी हिन्डोलाखाल गाड़ी से छिटक कर बाहर गिर गया व गाड़ी का चालक अभिषेक रावत पुत्र सोवनु उम्र 23 निवासी जामनीखाल जोगियाना गाड़ी के साथ खाई में गिर गया। थाना फ़ोर्स व SDRF के साथ रेस्क्यू की कार्यवाही की गई। पूछताछ करने पर आयुष द्वारा बताया कि ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई थी। ड्राइवर की मृत्यु हो गयी है।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button