
कलयुग दर्शन (24×7)
विजय कुमार, विक्की (संवाददाता)
हरिद्वार। देर रात श्यामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चंडी घाट पुल के समीप गौरीशंकर पार्किंग स्थित एक झोपड़ी में आग लग गई जिसकी चपेट में मासूम 3 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई और एक चार वर्षीय बच्चा आग की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी हालत को देखते हुए हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी, सूचना मिलते ही श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे, और तत्काल फायर ब्रिगेड को बुलाया गया साथ ही उन्होंने श्यामपुर क्षेत्राधिकारी शिशुपाल सिंह नेगी को भी जानकारी दी मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी ने घटनाक्रम की जानकारी ली।
वहीं इस बाबत पर श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि देर रात सूचना मिली कि एक झोपड़ी में आग लग गई है। और मौके पर पहुंचकर तत्काल फायर ब्रिगेड को बुलाया गया और फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि एक दुखद जानकारी मिली की आग लगने के कारण कृष्ण 3 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है, साथ ही आग की चपेट में आने से मुन्ना 4 वर्षीय बच्चे को डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर किया गया है। नितेश शर्मा ने बताया की झोपड़ी में आग का कारण मोमबत्ती का सामने आया है, जिसके चलते इतनी बड़ी घटना हुई है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला कि सोनू पुत्र विमल साहू निवासी पाडलीगंज थाना दुल्हन बाजार पटना बिहार, उम्र 34 वर्ष परिवार सहित गौरीशंकर पार्किंग क्षेत्र में अस्थायी झोपड़ी बनाकर रह रहा था।रोज़गार के सिलसिले में यहां रह रहे सोनू ने अपनी झोपड़ी के भीतर दो छोटे बेटों कृष्णा 3 वर्ष और मुन्ना 4 वर्ष को सुला दिया था, जबकि स्वयं अपनी पत्नी सुनीता 30 वर्ष और दो बेटियों नंदिनी 9 वर्ष तथा मुस्कान 6 वर्ष के साथ झोपड़ी के बाहर सो रहा था। वही झोपड़ी में आग की चपेट के आने से तीन वर्षीय बच्चे की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।
[banner id="7349"]