उत्तराखंडप्रशासन

लाखों की नगदी के साथ पकड़ में आया हरियाणा निवासी युवक

बिना वैध दस्तावेज नगदी ले जाना पड़ा भारी, 10 लाख कैश जब्त

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

हरिद्वार। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 सकुशल कराये जाने के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा दिए गए आदेशों निर्देशों का पालन करते हुये सीमावर्ती बैरियरो मे S.S.T टीम 28 भगवानपुर प्रभारी डा0 हरीश राम (टीम प्रभारी), अपर उ0नि0 प्रदीप चौहान थाना भगवानपुर व टीम के सदस्य, विडियोग्राफर मागेराम व हो0गा0 प्रवीन कुमार मय फोर्स के चौकी काली नदी चैक पोस्ट भगवानपुर पर संघन चैंकिंग कर रहे थे।

चैंकिग के दौरान वाहन संख्या टेम्परेरी न0 T0224HR99611 हैरियर सफेद रंग को रोककर चैक किया गया तो वाहन चालक करन मन्होत्रा पुत्र अजय कुमार निवासी 1016 हुड्डा सैक्टर 17 पानीपत हरियाणा मिला। वाहन को चैक किया तो वाहन की पिछली सीट मे एक काले रंग का लैदर का बैग मिला जिसे खोलकर चैक किया गया तो उसके अन्दर से 500–500 रुपये की 20 गड्डी कुल 2,000 नोट कुल 10,00,000 (10 लाख) रू0 बरामद हुए। उक्त धनराशि रखने की अनुमति मांगने पर कोई भी दस्तावेज दिखाने मे कासिर रहा। उक्त धनराशि को नियमानुसार S.S.T टीम 28 चेक पोस्ट काली नदी भगवानपुर द्वारा कब्जे मे लेकर थाना भगवानपुर पर दाखिल कराया गया। बरामद धनराशि के सम्बन्ध मे आवश्यक विधिक कार्यवाही अमल मे लायी जा रही।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button