कलयुग दर्शन (24×7)
नदीम सलमानी (संपादक)
A.D.G. ए.पी. अंशुमन एवं I.G. गढ़वाल करण सिंह नगन्याल आज हरिद्वार पुलिस की सोमवती अमावस्या स्नान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए की गई तैयारियों और योजनाओं को परखने मेला कंट्रोल रूम, सीसीआर हरिद्वार पहुंचे।
उच्चाधिकारीगण के आगमन पर बूके देकर स्वागत एवं सेरिमोनियल गार्द द्वारा सलामी के पश्चात शुरु हुई मिटिंग में एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने सोमवती स्नान पर्व के दृष्टिगत यातायात एवं भीड़ नियंत्रण का खाका साझा करते हुए बैकअप प्लान की जानकारी भी साझा की।
तत्पश्चात A.D.G. अपराध एवं कानून व्यवस्था ए.पी. अंशुमन एवं I.G. गढ़वाल रेंज करण सिंह नगन्याल द्वारा श्रद्धालुगण के भारी भीड़ आने की संभावना के दृष्टिगत घाटों से लगातार अनावश्यक भीड़ हटाने एवं यातायात प्लान को ठोस तरीके से लागू करने की नसीहत दी।
गोष्ठी के दौरान एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एएसपी संचार विपिन कुमार, एएसपी क्राइम/ट्रैफिक पंकज कुमार गैरोला सहित सभी क्षेत्राधिकारी, समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष एवं यातायात निरीक्षक मौजूद रहे।
[banner id="7349"]