
कलयुग दर्शन (24×7)
दीपक झा (संवाददाता)
हरिद्वार। गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में आयोजित तीन दिवसीय युवा शिविर का आज सफलतापूर्वक समापन हुआ। इस विशेष शिविर में उत्तर प्रदेश के मऊ, बलिया, गाजीपुर और वाराणसी जिलों से आए लगभग २५० युवाओं ने भागीदारी की। समापन के पश्चात युवाओं ने जन जागरण रैली निकाली, जिसमें युवाओं ने सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन, नशामुक्ति, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और नैतिक मूल्यों के प्रचार से जुड़े संदेशों के साथ पूरे परिसर में उत्साहपूर्वक जनमानस को जागरूक किया। शिविर के समापन सत्र को संबोधित करते हुए शांतिकुंज व्यवस्थापक श्री योगेन्द्र गिरि ने युवाओं की सक्रिय भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि वर्ष २०२६ गायत्री परिवार के लिए अत्यंत महत्त्वपूर्ण है।
इस वर्ष को वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा की जन्मशताब्दी और अखण्ड दीपक की शताब्दी वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। आगामी जनवरी व नवंबर में बड़े आयोजन हरिद्वार में होने हंै, इस हेतु हम सभी को अभी से तैयारी में जुट जाना है। उन्होंने कहा कि इन आयोजनों में युवाओं की भूमिका अत्यंत महत्त्वपूर्ण होगी। युवाओं को राष्ट्र निर्माण और संस्कार युक्त समाज के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभानी होगी। श्री गिरि ने युवाओं से आह्वान किया कि वे स्वयं को संस्कारित, परिष्कृत करें साथ ही समाज में भी सकारात्मक परिवर्तन लाने हेतु प्रेरक बनें। शिविर में युवाओं को व्यक्तित्व निर्माण, समय प्रबंधन, टीमवर्क, जीवन मूल्यों और भारतीय संस्कृति से जुड़े विभिन्न विषयों पर मार्गदर्शन दिया गया। इस अवसर पर युवा प्रकोष्ठ के समन्वयक श्री केदार प्रसाद दुबे, उप्र जोन समन्वयक श्री नरेन्द्र ठाकुर आदि सहित उप्र से आये युवा शामिल रहे।
[banner id="7349"]