आस्थाउत्तराखंड

राष्ट्रीय सनातनी संगठन के द्वारा 6000 हजार छोटी बड़ी कावड़ गंगा में विसर्जित की

कलयुग दर्शन (24×7)

दीपक झा (संवाददाता)

हरिद्वार। महाशिवरात्रि ओर कावड़ मेले के समापन के उपलक्ष में राष्ट्रीय सनातनी संगठन के स्वयं सेवको ओर पदाधिकारियों के द्वारा मेले में जो शिवभक्त किसी कारण अपनी कावड़ रास्ते में छोड़ गए थे। ज्वालापुर से कलियर ओर धनौरी तक संगठन को लगभग 6000 हजार छोटी बड़ी कावड़ मिली संगठन ने लगभग 2 हजार कावड़ मेले में दो बार दो दो हजार कावड़ से अधिक महादेव को स्नान करा कर गंगा में विसर्जित कर दी थी और लगभग दो हजार महा शिवरात्रि के उपलक्ष में श्री श्रवेश्वर महादेव मंदिर बहादराबाद छठ घाट में पूजा अर्चना कर महादेव को जलाभिषेक किया गया।

संगठन के संस्थापक आचार्य प्राणनाथ ने मौके पर रहकर छेत्र से पहले कावड़ इक्कठी की और फिर स सम्मान सभी का जल महादेव को अर्पित किया गया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज सैनी ने कहा कि शिव भगतों से निवेदन है कि अगर आप पवित्र गंगा जल उठाए तो उसे स सम्मान अपने साथ लेकर जाए अन्यथा गंगा जी में स्नान कर अपने गंत्वय को प्रस्थान करे। राष्ट्रीय सनातनी संगठन ने इस बार चलित कावड़ सेवा में दो भोलो को डूबने से बचाया ओर मैडिसन भोजन ओर रास्ता भटके हुए शिव भक्तों को सही रास्ता बता कर उनके निर्धारित स्थान तक पहुंचाया। संगठन ने अबकी बार मेले में लगने वाली दुकानों पर बराबर नजर बना कर रखी कोई आपत्तिजनक या प्रतिबंधित वस्तु मेले में किसी दुकानदार के पास तो नहीं है।

महादेव को जलाभिषेक करने के लिए मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज सैनी और राष्ट्रीय अध्यक्ष की धर्मपत्नी अलका सैनी बच्चे प्रियांश, अपूर्वा व सार्थक उपस्थित रहे। संगठन के संस्थापक आचार्य प्राणनाथ ओर उनके साथ नन्हा दोस्त पार्थ, शिवानी ने साथ मिल कर महादेव की विधिवत पूजा अर्चना कर महादेव से उन सभी भक्तों के लिए क्षमा याचना की कि जो शिव भगत अपनी कावड़ किसी कारणवश बीच रास्ते में छोड़ गए थे। कावड़ को इकट्ठा करने के लिए राष्ट्रीय सनातनी संगठन के सुरक्षा अध्यक्ष अपनी पूरी टीम के साथ रहे। आज के शिवरात्रि व कांवड़ पूजा के उपलक्ष में संस्थापक आचार्य प्राणनाथ, राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज सैनी, राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा संगीता प्रजापति, राष्ट्रीय सुरक्षा अध्यक्ष, मुकेश सैनी योगेन्द्र सैनी, अलका सैनी, अनुज सैनी, गौरव श्रीवास्तव, अनुज कुमार, सोनिया यादव, प्रीति, गोलू पंडित आदि मौजूद रहे।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button