उत्तराखंडप्रशासन

स्पेशल टास्क फोर्स ने अवैध हथिथाराें की तस्करी में लिप्त अंतरराज्यीय गिराेह के सदस्य काे किया गिरफ्तार, छह पिस्टल बरामद

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (सह संपादक)

देहरादून। स्पेशल टास्क फोर्स ने अवैध हथिथाराें की तस्करी में लिप्त अंतरराज्यीय गिराेह के सदस्याें काे गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने इसके पास से आठ अवैध ऑटोमैटिक पिस्टल व मैगजीन बरामद की है। एसटीएफ के अनुसार इस गिरोह के तार मध्यप्रदेश से लेकर उत्तराखण्ड तक जुड़े हैं। राज्य में पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ के निर्देश पर गैंगस्टर व अवैध हथियारों के विरुद्ध एक अभियान चलयाा जा रहा है। इसी क्रम में एसटीएफ ने बड़ी सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने गुरुवार काे बताया कि एसटीएफ कुमाऊं यूनिट ने आज थाना रूद्रपुर पुलिस के साथ थाना रूद्रपुर के बागवाल निवासी 24 वर्षीय खजान सिंह पुत्र गुरूचरण सिंह काे गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से 32 बोर की पांच पिस्टल व 30 बोर की तीन पिस्टल और मैगजीन बरामद की है।  भुल्लर ने बताया कि पिछले कुछ समय से सूचना प्राप्त हो रही थी कि राज्य में पंचायत चुनाव के दृष्टिगत बाहरी राज्यों से अवैध हथियारों की तस्करी हाे सकती है।

इस संबंध में एसटीएफ ने अपनी टीमों को अपने-अपने क्षेत्रों में निगरानी के निर्देश दिये गए थे। उन्हाेंने बताया कि अवैध हथियारों की तस्करी में संलिप्त पूर्व में जेल गए अथवा प्रकाश में आए अपराधियों पर एसटीएफ कड़ी निगरानी रख रही है। आज पकड़े गए आरोपित ने पूछताछ में इस गिरोह के चार अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि आरोपित खजान पूर्व में भी जनपद उधमसिंहनगर में लूट व अवैध हथियार की तस्करी में जेल जा चुका है, यह अपने साथियों के साथ पिछले कुछ वर्षो से बहरानपुर, मध्यप्रदेश से सरताज नाम के व्यक्ति से जो मध्यप्रदेश में अवैध हथियारों का बड़ा तस्कर है से हथियार लाता था और अपने साथियो के साथ इसने पूर्व में भी इस प्रकार की सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल उत्तरप्रदेश व उत्तराखंड में सप्लाई की है। इस बार भी यह खेप लाई जा रही थी जिसे एसटीएफ की सक्रियता से पकड़ लिया गया।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button