सात विधानसभा क्षेत्रों में समाजवादी पार्टी का पीडीए जन पंचायत कार्यक्रम, 1 अगस्त से होगा शुभारंभ: अब्दुल वाहिद

कलयुग दर्शन (24×7)
कलीम अंसारी (संवाददाता)
सहारनपुर। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद ने कहा कि पीडीए जन पंचायत कार्यक्रम के अंतर्गत दलित अल्पसंख्यक पिछड़ों को जागरूक किया जाएगा इसके लिए पार्टी हाई कमान से कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है और 1 अगस्त से जनपदवार पंचायत आयोजित की जाएगी। जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद अंबाला रोड स्थित जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल द्वारा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है जिसके अनुसार जनपद की सातों विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी का पीडीए जन पंचायत कार्यक्रम आगामी 1 अगस्त से शुरू किया जाएगा। पीडीए जन पंचायत कार्यक्रम के प्रभारी एवं मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य किरणपाल कश्यप रहेंगे।
जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद ने बताया कि इस जन पंचायत के माध्यम से पार्टी जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनेगी, जागरूकता फैलाएगी और पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) वर्ग के सशक्तिकरण पर चर्चा करेगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्ग 01 अगस्त 2025 नकुड, 2 अगस्त रामपुर मनिहारान, 3 अगस्त बेहट, 4 अगस्त सहारनपुर देहात, 5 अगस्त देवबंद, 6 अगस्त महानगर सहारनपुर, 7 अगस्त 2025 गंगोह में आयोजित होगा। जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहीद सभी विधानसभा अध्यक्ष को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु पूरी तैयारी करें। महानगर अध्यक्ष नवाब अंसारी ने कहा की महानगर में होने वाली पीडीए पंचायत कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ता सफल करने में जुड़ जाए।
बैठक को पूर्व विधायक मनोज चौधरी सपा प्रदेश सचिन मजहिर राणा सपा के वरिष्ठ नेता चौधरी साजिद पूर्व मंत्री लियाकत अली पूर्व मंत्री विनोद तेजियां जिला पंचायत सदस्य ममता चौधरी जिला कार्यालय प्रभारी फैसल सलमानी चौधरी अब्दुल गफूर गंगोह विधानसभा अध्यक्ष राजेश शर्मा रामपुर विधानसभा अध्यक्ष राजकुमार घटडा बेहट विधानसभा अध्यक्ष राजिब अली सहारनपुर देहात विधानसभा अध्यक्ष गौरव यादव महानगर विधानसभा अध्यक्ष काशिफ अल्वी सहारनपुर देहात विधायक प्रतिनिधि हैदर अली बेहट विधायक प्रतिनिधि फरहान खान महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष महजबी खान जिला उपाध्यक्ष अच्छन यादव महानगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुस्तकीम राणा विशाल यादव आदि ने संबोधित किया। बैठक में हसीन कुरैशी सतीश कुमार महेंद्र पाल राकेश मोहम्मद इस्लाम शाहिद मंसूरी चौधरी जुमला सिंह कटार सिंह मोहम्मद वसीम साकिब राव अकरम जुबेदा राणा मोहम्मद शाहिद अयाज उस्मानी महफूज मोहम्मद आफताब आदि मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल्ला की संचालन जिला उपाध्यक्ष अच्छन यादव ने किया।
[banner id="7349"]