
कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के मतलुपुर जैनपुर खुर्द गांव में सोमवार को दो पक्षों के बीच मामूली कहासुनी के बाद हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित के पास से घटना में प्रयुक्त तमंचा, खोका व जिंदा कारतूस बरामद किया है। बच्चों के झगड़े के बाद परिवारों के झगड़े में कूद पड़ने के कारण विवाद बढ़ा था। उल्लेखनीय है कि सोमवार को लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मतलुपुर जैनपुर खुर्द में दो गुटों में बच्चों के झगड़े को लेकर परिवारों में विवाद हो गया था। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के लोग घरों की छतों पर चढ़ गए और एक-दूसरे पर जमकर फायरिंग और पथराव करने लगे। फायरिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
इस संबंध में अजरम पुत्र कय्यूम निवासी ग्राम जैनपुर खुर्द थाना कोतवाली लक्सर ने गांव के ही गुलशेर आदि पर घर में घुसकर उसके व उसके पुत्र तथा परिजनों के साथ गाली गलौच, मारपीट व जान से मारने की नियत से फायर करने के सम्बन्ध में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। गांव में फायरिंग की इस घटना से सनसनी फैल गयी तथा शांति बनाए रखने के लिए पुलिस तैनात की गयी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपित के संभावित ठिकानों पर दबिश दी। तलाश में जुटी पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के पास से घटना में प्रयुक्त तमंचा, खोका व जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।
[banner id="7349"]