
कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार। राह चल रही महिला की स्कूटी रोककर उसकी चार वर्ष की बच्ची का अपहरण करने और गाली-गलौच के साथ मारने की धमकी देने की आरोपिता महिला को ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक 2 अगस्त को ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के सुभाष नगर गली नंबर बी-9 निवासी ने पुलिस को तहरीर देकर दीपक सैनी पुत्र रणवीर सिंह, प्रवीण सैनी पुत्र सुरेश सैनी, रणवीर पुत्र रिसाल सैनी व तीन महिलाओं पर 22 जुलाई को रास्ते में स्कूटी रोककर उसकी 04 बर्ष की बच्ची का अपहरण करने का आरोप लगाया था।
तहरीर में पीडि़ता ने कहाकि बच्ची का अपहरण पर चीख पुकार किये जाने पर आपपास के लोगो द्वारा अपहरर्कताओं से बच्ची को छुड़ाकर वापस दिला दिया था। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया। पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दी। लगातार प्रयास के बाद पुलिस ने नामजद महिला आरोपिता निवासी ग्राम ल्वाणी थाना थराली जनपद चमोली हाल निवासी मदनपुरी दिल्ली को कोतवाली रानीपुर क्षेत्र से धर दबोचा। पुलिस अन्य आरोपितों की तलाश में जुटी है।
[banner id="7349"]