
कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार। गंगनहर कोतवाली पुलिस और बदमाशों के बीच उस समय मुठभेड़ हो गई, जब वह सालियर से पनियाला जाने मार्ग पर चेकिंग कर रही थी। रोके जाने पर पुलिस पर एक युवक ने फायर किया और जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल हो गया। गंगनहर कोतवाली पुलिस सालियर से पनियाला जाने वाले रास्ते पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने एक बुलेट सवार युवक को संदेह होने पर उसे रोकने का प्रयास किया। जिस पर उसने पुलिस पर गोली चला दी, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और बदमाश का पीछा करते हुए सेट पर सूचना प्रसारित कर दी। क्षेत्र के थानों की पुलिस मौके की तरफ रवाना हुई। सालियर बाईपास पर पुलिस ने बदमाश को घेर लिया। इस दौरान पुलिस की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पांव में गोली लग गई पुलिस ने बदमाश को रुड़की के सिविल अस्पताल में भिजवाया।
बदमाश की पहचान उवेश निवासी पुरानी तहसील कोतवाली गंगनहर रुड़की के रूप हुई हैं। बताया जा रहा आरोपी उमेश हिस्ट्रीशीटर और करीब एक सप्ताह पहले आरोपी ने एक किशोर का अपहरण कर पार्क में ले जाकर पिस्टल दिखाकर कुकर्म किया था।पुलिस ने पीड़ित के पिता की शिकायत पर मामले में मुकदमा भी दर्ज कर लिया था। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी थी आज उसके द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई। जवाबी फायरिंग में वह घायल हो गया। फिलहाल उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल भेजा है। वहीं मामले की जानकारी पाकर एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल और सीओ नरेंद्र पंत आदि भी मौके पर पहुंचे।
[banner id="7349"]