उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की लक्सर क्षेत्र की सुल्तानपुर में ग्रामीण बैंक की नई शाखा का शुभारंभ
अध्यक्ष हरिहर पटनायक बोले, किसानों और महिलाओं की तरक्की के लिए समर्पित है बैंक

कलयुग दर्शन (24×7)
जमशेद अली (संवाददाता)
हरिद्वार। उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की लक्सर क्षेत्र की सुल्तानपुर शाखा नए भवन में स्थानांतरित हो गई। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष हरिहर पटनायक ने फीता काटकर नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक श्रीमती उमानाथ और महाप्रबंधक सुश्री भारती नौडियाल विशेष अतिथि रहीं। उद्घाटन कार्यक्रम में क्षेत्र की सभी स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को बुलाया गया। महिलाओं ने अपने समूह में तैयार की गई वस्तुएँ भेंट कर बैंक अधिकारियों का सम्मान किया। इस मौके पर उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष हरिहर पटनायक ने कहा कि उत्तराखंड ग्रामीण बैंक, शाखा नेटवर्क की दृष्टि से राज्य का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है।
बैंक की 291 शाखाएँ 13 जिलों में फैली हुई हैं, जिनमें 220 ग्रामीण, 41 अर्ध-शहरी और 30 शहरी शाखाएँ शामिल हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सामान्य बैंकिंग तक सीमित नहीं है बल्कि किसानों, छोटे व्यापारियों और स्वयं सहायता समूहों को सस्ता ऋण, प्रशिक्षण और सरकारी योजनाओं से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाना है। क्षेत्रीय प्रबंधक श्रीमती उमानाथ ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना हमारी पहली प्राथमिकता है। समूहों के माध्यम से महिलाएँ अब आर्थिक रूप से मजबूत हो रही हैं। नया शाखा भवन ग्राहकों को और बेहतर सुविधाएँ देगा। महाप्रबंधक सुश्री भारती नौटियाल ने कहा कि ग्राहक सेवा को लेकर हमारा बैंक पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
बैंक कर्मचारी ग्राहकों से सौम्य व्यवहार कर हर सुविधा समय पर उपलब्ध कराते हैं। सुल्तानपुर शाखा डिजिटल बैंकिंग और योजनाओं से ग्रामीण व शहरी दोनों तरह के ग्राहकों को फायदा पहुंचाएगी। कार्यक्रम में लक्सर पूर्व विधायक संजय गुप्ता के भाई डॉ. अजय गुप्ता, कमरुद्दीन, हृदेश वर्मा, हेमराज, संजय, मित्रपाल, सुभाष चौहान, शाखा प्रबंधक मुकेश गुसाई सहित बैंक के सभी कर्मचारी और क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
[banner id="7349"]