
कलयुग दर्शन (24×7)
सागर कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार। राष्ट्रीय सनातनी संगठन के पदाधिकारियों की उत्तराखंड हरिद्वार के सलेमपुर राष्ट्रीय कार्यालय पर अहम बैठक हुई। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज सैनी ने मां गंगा को धरती पर लाने वाले महा तपस्वी महा दानी महाराजा भागीरथ के सम्मान को लेकर चिंता व्यक्त की ओर जल्दी ही संगठन के पदाधिकारियों ओर समस्त कार्यकर्ताओं को लेकर महाराजा भागीरथ बिंदु स्थान भूपत वाला हरिद्वार की सफाई करने का निश्चय भी किया। इस मौके पर उपस्थित राष्ट्रीय सनातनी संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक राजेंद्र मौर्य ने दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि आज तक किसी सरकार ने महाराजा भागीरथ को सम्मान नहीं दिया, भारतीय जनता पार्टी से कुछ उम्मीद थी लेकिन भारतीय जनता पार्टी भी शायद महाराज भागीरथ को भूल चुकी है जो मां गंगा को धरती पर लाए जिनके कारण इतने बड़े बड़े मेलो ओर भव्य कार्यकमों सहित न जाने कितनी विद्युत परियोजनाएं ओर कितनी जमीन की सिंचाई ओर न जाने कितने लोगों के रोजगार ओर भरण पोषण का कारण बन रही है मां गंगा, लेकिन भाजपा ने मां गंगा के लिए तो हजारों स्कीमें निकाल दी पर दुख इस बात का है कि भारतीय जनता पार्टी भी महाराजा भागीरथ को भूल गई।
राष्ट्रीय सनातनी संगठन के संस्थापक आचार्य प्राणनाथ ने समस्त देश वासियों से निवेदन किया है कि आप महाराजा भागीरथ के सम्मान को बचाने के लिए स्वयं आगे आये सभी सरकारे सिर्फ वो काम करती है जिससे उसका वोट बैंक बढे, महापुरुषों में सर्वेश्रेष्ठ महापुरुष महाराजा भागीरथ सरकार के याद ही नहीं है । चिंता व्यक्त करते हुए प्राणनाथ ने कहा कि अगर हम ऐसे ही मुकदर्शी बन कर बैठे रहे तो कल मां गंगा को धरती पर लाने वाला किसी ओर विधर्मी का नाम लेकर हमारी पीढ़ियों को बताया जाएगा इसलिए संपूर्ण राष्ट्र संपूर्ण सनातनी एक आवाज में महाराजा भागीरथ के सम्मान की आवाज उठाए। बैठक में मुख्य रूप से संस्थापक आचार्य प्राणनाथ, राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज सैनी, राष्ट्रीय संरक्षक राजेंद्र मौर्य, राष्ट्रीय सुरक्षा अध्यक्ष मुकेश सैनी, जिला मंत्री गौरव श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष अनुज सैनी, सागर शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष अनुज कुमार, प्रियांश सैनी, अलका सैनी, गीता यादव, शिवानी सिंह आदि अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
[banner id="7349"]