उत्तर प्रदेशप्रशासन

नकली नोट गिरोह का पर्दाफाश: एसपी सिटी व्योम बिंदल ने प्रेस वार्ता में किया खुलासा, तीन अभियुक्त गिरफ्तार

कलयुग दर्शन (24×7)

कलीम अंसारी (संवाददाता)

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के सख्त निर्देशों और विशेष अभियान के तहत थाना सदर बाजार, थाना कुतुबशेर, स्वाट तथा सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम ने नकली नोट बनाने व तस्करी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में तीन वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में नकली मुद्रा व सामग्री बरामद की गई। पुलिस अधीक्षक (नगर) व्योम बिंदल ने आज थाना सदर बाजार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों के समक्ष मामले का विस्तृत खुलासा करते हुए बताया कि यह सफलता अपराध रोकथाम और शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने प्रेस वार्ता में कहा कि मुखबिर की सूचना पर गठित संयुक्त टीम ने लोको पायलट ट्रेनिंग सेंटर के सामने खाली पड़े रेलवे क्वार्टरों से अभियुक्तों को दबोच लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में शशी कुमार उर्फ सर्वेश उर्फ राहुल गुप्ता (पुत्र रामविलास विश्वकर्मा, निवासी ग्राम नगेलिनपुर पटारा, कानपुर नगर), नवीन पासवान (पुत्र अनिल पासवान, निवासी मुकुल द्वार बेलपार, थाना भडलगंज, गोरखपुर) और करनवीर (पुत्र बलजीत कुमार, निवासी गिल्लौर, थाना रादौर, यमुनानगर, हरियाणा) शामिल हैं। अभियुक्तों के कब्जे से कुल 2,59,000 रुपये मूल्य के नकली नोट (500-500 रुपये के 518 नोट), 6 मोबाइल फोन, 2 लैपटॉप, 1 प्रिंटर, 1 फोटो कटर, 1 लैपटॉप चार्जर, 20 सिक्योरिटी थ्रेड वाले कोरे पेपर, 52 शीट विकृत नोट, 6 आधार कार्ड, 1 पर्स, 1 जावा मोटरसाइकिल (पंजीकरण संख्या HR92A8333) तथा 1 बल्ब मय डोरी व होल्डर बरामद किया गया।

प्रेस वार्ता में एसपी व्योम बिंदल ने बताया कि मामला उप-निरीक्षक रविंद्र धामा की लिखित शिकायत पर थाना सदर बाजार में दर्ज मुकदमा संख्या 391/2025 (धारा 179/180 बीएनएस) बनाम रूबल व अन्य के आधार पर दर्ज हुआ था। पहले ही दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इस कार्रवाई का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक रोजंत त्यागी ने किया, जिसमें प्रभारी निरीक्षक एच.एन. सिंह (थाना सदर बाजार), प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार (स्वाट/सर्विलांस), उप-निरीक्षक सुशील कुमार, रविंद्र सिंह, रविंद्र धामा, सुरेशवीर सिंह, अमरीश कुमार, रणवीर सिंह, हैड कांस्टेबल 67 कुलदेव, 660 कपिल कुमार, 850 सचिन कुमार, 504 विपिन कौशिक, कांस्टेबल 385 सुशील कुमार, 1460 अंकित कुमार तथा 2364 अनिल कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने कबूल किया कि वे ऑनलाइन विदेशी ऐप्स व वेबसाइटों से सिक्योरिटी पेपर खरीदते थे। इनकी मदद से लैपटॉप और प्रिंटर पर 500 रुपये के नकली नोट तैयार कर फेसबुक व इंस्टाग्राम के माध्यम से ग्राहक बनाते थे। वे एक नकली नोट को 250 रुपये में बेचते, जिससे उन्हें भारी मुनाफा होता था। एसपी बिंदल ने चेतावनी दी कि नकली मुद्रा के इस जाल में फंसने वाले ग्राहक भी अपराध के शिकार हैं और पुलिस ऐसी गतिविधियों पर सख्ती बरतेगी। गिरफ्तार नवीन पासवान का पूर्व आपराधिक इतिहास भी सामने आया, जिसमें गोरखपुर के थाना बडहतगंज में मुकदमा संख्या 586/24 (धारा 406/420 भादवि) दर्ज है। एसपी व्योम बिंदल ने प्रेस वार्ता में कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के नेतृत्व में सहारनपुर पुलिस अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपना रही है। अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्रवाई पूरी कर उन्हें शीघ्र न्यायालय में पेश किया जाएगा। इस सफलता से नकली नोट तस्करी के नेटवर्क पर लगाम लगेगी। प्रेस वार्ता में क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय सहित वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button