युवा बन रहे है राष्ट्रीय लोकदल की ताकत: चौ नीरपाल

कलयुग दर्शन (24×7)
अवधेश भूमीवाल (संवाददाता)
बड़ौत के मोती महल में पहुंचे राष्ट्रीय लोकदल खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ नीरपाल सिंह ने रालोद कार्यकर्ताओं की बैठक लेते हुए कहा कि युवा देश की रीढ़ है। युवाओं को आगे बढ़ने से ही देश आगे बढ़ेगा। चौ नीरपाल सिंह ने कहा कि युवजन परिवर्तन के प्रतीक होते है। अब समय आ गया है युवाओं को अपनी ताकत राष्ट्रीय लोकदल और हम सबके नेता केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी को मजबूती देने के लिए लगानी पड़ेगी।
उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव आ रहे हैं मेरी युवाओं से अपील है कि पंचायत चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले।अबकी बार सबसे अधिक टिकट युवाओं को दिए जाएंगे। इसलिए पंचायत चुनाव प्रभारी युवा चेहरे कुलदीप उज्जवल को बनाया गया है। इस अवसर पर सुधीर राठी, अनिल तोमर, प्रभाकर पंवार, प्रमोद्तोमर, राममेहर तोमर, विनोद तोमर, सौरभ खोखर, अरविंद तोमर आदि उपस्थित रहे।
[banner id="7349"]