सहारनपुर में बसपा ने मंडलीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया
लखनऊ में बसपा की महारैली को ऐतिहासिक बनाना है: रणधीर सिंह बेनीवाल

कलयुग दर्शन (24×7)
हैदर अंसारी (संवाददाता)
सहारनपुर। बहुजन समाज पार्टी के मंडल कार्यालय देहरादून चौक सहारनपुर में मंडलीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की शुरुआत भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी एंव बामसेफ और बसपा पार्टी की नीव रखने वाले मान्यवर साहेब काशीराम जी की तस्वीर पर फूल माला अर्पण करके किया गया। इस दौरान बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर रणधीर सिंह बेनीवाल व सहारनपुर, मेरठ, मुरादाबाद, बरेली मंडल के प्रभारी, पूर्व सांसद बाबू मुनकाद अली व सहारनपुर, मेरठ, मुरादाबाद, बरेली मंडल के प्रभारी रविन्द्र कुमार गौतम द्वारा समीक्षा बैठक ली गयी। जिसमे सहारनपुर मंडल के प्रभारी व पूर्व विधायक मा. डॉ,मेघराज सिंह जरावरे, सहरानपुर मंडल के प्रभारी नरेश गौतम, सहारनपुर मंडल के प्रभारी सतीश कुमार, सहारनपुर मंडल के प्रभारी आनंद प्रकाश, सहारनपुर मंडल के प्रभारी वीरसिंह, सहारनपुर मंडल के प्रभारी जनेश्वर प्रसाद मुख्य रूप से उपस्थित रहें।
समीक्षा बैठक में बोलते हुए नेशनल कॉर्डिंनेटर रणधीर सिंह बेनीवाल ने आने वाली 9 अक्टूबर को मान्यवर साहब काशीराम जी के परिनिर्वाण दिवस पर लखनऊ में होने वाली बसपा पार्टी की महारैली को किस प्रकार सफल बनाना है उसके बारे में जानकारी दी। उन्होंने बसपा सुप्रीमो सुश्री बहन मायावती जी द्वारा जो जो दिशानिर्देश दिए गए उसकी जानकारी सभी कार्यकर्ताओ को दी बेनीवाल जी ने जोर देकर कहा की जिस प्रकार से 2007 में हमने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी उसी प्रकार 2027 में हमें फिर से बसपा की सरकार बनानी है। बैठक में उपस्थित साहरनपुर जिलाध्यक्ष जगपाल सिंह नानोता, सहारनपुर जिला प्रभारी नफ़े सिंह, मुजफ्फरनगर जिलाध्यक्ष पुष्पांकर पाल।
इस बैठक मे ऋषि पाल गौतम, जिला संयोजक सुशील जयसवाल, रति राम गौतम, जिला प्रभारी राजेश प्रधान, बेहट विधान सभा प्रभारी वेदपाल गौतम, विशाल शर्मा, नकुड़ विधानसभा अध्यक्ष वीरेंद्र पालीवाल, मनीष काम्बोज, जिला पंचायत चौधरी इरफ़ान, सचिव विजयपाल, नगर विधानसभा से अनिल धारिया, पूर्व बीवीएफ जिला संयोजक सुखराम भास्कर, गुलफाम अंसारी, डॉ. आहतेशाम मलिक, नेयर हशन, रामपुर विधानसभा अध्यक्ष शीतल, मोहकम सिंह, देहात विधानसभा से हर्षित तोमर, देवबंद विधानसभा से मुकेश कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, हर्षित प्रधान, रामपुर मनिहारन से राजू पालीवाल, शीतल कुमार, गंगोह विधानसभा प्रभारी ओमपाल सिंह, गंगोह विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र ओलरी, जितेंद्र कश्यप, देवबन्द से धर्मेंद्र गौतम, सुनेश प्रधान, सुखवीर प्रधान,अरुण प्रधान, देहात विधानसभा भाई चारा कमेटी अध्यक्ष सुशील बौद्ध, मंडल कार्यालय प्रभारी नरेश कुमार, रुपचंद, अमर सिंह, रामसिंह, पूर्व प्रधान सुरेश चंद, वसीम चौधरी माधोपुर, एडवोकेट प्रमोद गौतम, आदि कार्यकर्ता के साथ-साथ सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर तीनों जिलों अध्यक्ष अपनी-अपनी पूरी टीम के साथ जिले की कमेटी, भाई चारा कमेटी, विधानसभा कमेटी, बामसेफ कमेटी, बीवीएफ के सभी सयोंजक, विधानसभा प्रभारी, प्रमुख,जिला पंचायत सदस्य, पूर्व में रहे समस्त पदाधिकारी एवम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
[banner id="7349"]