डीएम एवं एसएसपी ने किया सिद्धपीठ मेला माँ श्री शाकम्भरी देवी के आयोजन के संबंध में निरीक्षण
साफ-सफाई एवं स्वच्छता बनाए रखने न हो लापरवाही, भक्तगणों को न आए कोई समस्या: जिलाधिकारी

कलयुग दर्शन (24×7)
अबलीश कुमार (संवाददाता)
सहारनपुर। जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आशीष तिवारी द्वारा 22 सितम्बर से 07 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले सिद्धपीठ मेला माँ श्री शाकम्भरी देवी के आयोजन के संबंध में विभिन्न विभागों द्वारा की जाने वाली समस्त व्यवस्थाओं के लिए मेला परिसर का निरीक्षण किया गया। श्री मनीष बंसल ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है।

सभी विभाग सौंपी गई जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे है। उन्होंने श्रद्धालुओं से अनुरोध करते हुए कहा कि श्रद्धालुगण मौसम के दृष्टिगत ही मां के दर्शनों एवं पूजा अर्चना की प्लानिंग बनाएं। जिला प्रशासन एवं जिला पंचायत श्रद्धालुओं को हर सुविधा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। जिलाधिकारी ने बताया कि पार्किंग व्यवस्था के दृष्टिगत जमीन चिन्हित कर ली गई है।

मेला की समस्त व्यवस्थाओं को पूर्ण कर लिया गया है। स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बेहतर रहें इसके लिए बेहतर साफ-सफाई के निर्देश दिए गए है। भण्डारों में मेला अवधि के दौरान एवं बाद में साफ-सफाई एवं स्वच्छता सुनिश्चित की जाएगी। सफाई कर्मचारियों एवं सुपरवाईजर की ड्यूटी लगा दी गई है।

सीसीटीवी कैमरों से संपूर्ण मेले पर नजर रखी जाएगी तथा बेरीकेटिंग कर दी गई है। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी बेहट श्री मानवेन्द्र सिंह, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत श्री चन्द्रवीर सिंह, प्रबन्धक श्री शाकम्भरी देवी मंदिर श्री आदित्य राणा सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।
[banner id="7349"]



