उत्तर प्रदेश

रशियन कलाकारों ने भारतीय वेशभूषा में नृत्य प्रस्तुति से समा बांधा

ऐतिहासिक मेला गुघाल के मंच पर हुआ रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन

कलयुग दर्शन (24×7)

मो. नदीम (संपादक)

सहारनपुर। सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के प्रतीक श्री जाहरवीर गोगा जी महाराज की स्मृति में आयोजित मेला गुघाल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में जनमंच सभागार में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मेला गुघाल का यह अंतिम सांस्कृतिक कार्यक्रम दर्शकों पर अपनी एक नयी छाप छोड़ने में सफल रहा। उद्घाटन एमएलसी शहनवाज खान, उद्यमी संजय करनवाल, कार्यक्रम अध्यक्ष पाल्ली कालड़ा, पार्षद मंसूर बदर, अंशुमन चौधरी, मेला चेयरमेन नीरज चौधरी, आलोक तनेजा, कार्यक्रम संयोजक व पार्षद शाहगुल, सहसंयोजक नवाजिश खां, फैसल खान, शीलेश सक्सेना, नासिर खान व दीपक सैनी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

गणेश वंदना से शुरु होकर कार्यक्रम ने गीत-संगीत, नृत्य और हास्य के सभी रंग बिखेरे। मशहूर हास्य कलाकार शहनवाज पप्पी और पप्पी प्रधान की कॉमेडी पर दर्शकों ने ठहाके लगाये तो गायक जावेद अख्तर के गानों ने भी श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया। लुधियाना की ड्रेगन डांस एकेडमी और दिल्ली, देहरादून व गुजरात, राजस्थान से आए डांस ग्रुप्स ने अपनी जानदार प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को और शानदार बना दिया।

रशिया से आये दो कलाकारों ने फिल्मी गानों पर सधे और आकर्षक नृत्यों के साथ देर रात अपनी लाजवाब प्रस्तुति से दर्शको का दिल जीत लिया।  रशियन कलाकारों का भारतीय वेशभूषा में बैले और बेली डांस, कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा। इनकी प्रस्तुति पर दर्शकों से खचाखच भरा सभागार तालियों से लगातार गंूजता रहा। रंगारंग कार्यक्रम सांस्कृतिक धरोहर और अनुशासनप्रिय छवि के साथ लोगों पर अपनी एक नयी छाप छोड़ गया।

इस अवसर पर अतिथियों एवं अनेक गणमान्य लोगों को सम्मान चिह्न प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर पूर्व सांसद हाजी फजलुर्रहमान, व्यापार मंडल अध्यक्ष विवेक मनोचा, समाजसेवी महेंद्र तनेजा, जयनाथ शर्मा, रम्मी धवन, ललित पोपली, कुलदीप धमीजा, सुरेंद्र मोहन चावला, गौरव गाबा, चेयरमैन शराफ़त खान आदि ने गोगा जी महाराज की स्मृति को नमन करते हुए सांस्कृतिक परंपराओं को संजोने और आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया और भारी भीड़ के बावजूद अनुशासन और व्यवस्थित प्रबंधन की सराहना की। इनके अलावा संजय अरोड़ा, प्रमोद चौधरी, मौहम्मद शमीम, अनस व शहीद सहित शहर के अनेक गणमान्य लोग और पार्षद भी मौजूद रहे। शांति एवं सुरक्षा के लिए एसपी सिटी व्योम बिंदल के निर्देशन में पीएसी सहित भारी पुलिस बल तैनात रहा।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button