सरसावा में टीम FBD का 226वाँ रक्तदान शिविर
रक्तदान शिविर में 103 रक्तदाताओ ने किया रक्तदान

कलयुग दर्शन (24×7)
मो. नदीम (संपादक)
सहारनपुर। फ़ैमिली ऑफ़ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट द्वारा सरसावा के डी.सी. जैन इण्टर कॉलेज में 226वाँ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों, युवाओं और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने पंजीकरण कराया और स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई। जिसके चलते इस रक्तदान शिविर में 103 रक्तदाताओ ने रक्तदान किया। शिविर संयोजक उदयवीर सिंह ने बताया कि सरसावा क्षेत्र में रक्तदान को लेकर लोगों में गजब का उत्साह है। यहाँ हर वर्ग समाज सेवा के लिए तत्पर रहता है और रक्तदान को महादान मानकर इसमें भाग लेता है।

संस्था अध्यक्ष पंकज कुमार पाँचाल ने कहा कि हमारा मिशन सहारनपुर को “100% स्वैच्छिक रक्तदान वाला जनपद” बनाना है। सरसावा जैसे कस्बे से इतना उत्साह इस मिशन को और मजबूती देता है। रक्तदान से शरीर में किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं आती, बल्कि यह पुण्य और सेवा दोनों है। शिविर सह संयोजक सलमान राव ने कहा कि हर 3 माह में रक्तदान करने से न सिर्फ़ जरूरतमंदों की जान बचती है बल्कि यह समाज में एक नई सोच और जागरूकता भी पैदा करता है।

वरिष्ठ संरक्षक श्री अश्वनी कुमार मित्तल ने कहा कि रक्तदान ऐसा महादान है जिसका कोई विकल्प नहीं है। फैक्ट्री या प्रयोगशाला में रक्त तैयार नहीं किया जा सकता, यह केवल इंसान ही इंसान को दे सकता है। आज एकत्रित रक्त थैलेसीमिया के बच्चों, दुर्घटना पीड़ितों और गंभीर मरीजों के लिए जीवनदायी सिद्ध होगा। रक्तदान शिविर में आकाश कुमार, बिजेंद्र चौहान, प्रवीण धीमान, सोनू कुमार, अनुज कंबोज, सुशील, मुकेश सैनी, धर्मपाल रावत, अमित खन्ना आदि ने भाग लेकर इस पुनीत कार्य को सफल बनाया।
[banner id="7349"]



