लिटिल स्टार पब्लिक स्कूल में गांधी जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रमो में बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी

कलयुग दर्शन (24×7)
मो नदीम (संपादक)
सहारनपुर। लिटिल स्टार पब्लिक स्कूल में गांधी जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रमो में बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर और न्यूज परिक्रमा के वरिष्ठ संपादक नवाज़िश खान ने चलवाया सफाई अभियान और बच्चों से गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी के बताए मार्ग पर चलने की अपील। पुल कंबोह के पास लिटिल स्टार पब्लिक स्कूल में गांधी जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती की पूर्व संध्या पर स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी छोटे छोटे बच्चे गांधी जी वेशभूषा में अहिंसा और सत्य बोले का संदेश दे रहे थे स्कूल के प्रिंसीपल नासिर जमाल जो खुद कवि, शिक्षक और पर्यावरण प्रेमी है ने अपने संदेश में बताया कि गांधी जी ने हमेशा छुआछूत का विरोध किया और सफाई पर बल दिया है स्कूल के बच्चों ने इस मौके पर बहुत सुंदर पेंटिग भी बना के गांधी जी और शास्त्री जी को याद किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर ने बच्चों को बताया कि गांधी जी का जन्म 2अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबन्दर इलाके में हुआ था उन्होंने पूरा जीवन देश को आजाद करवाने और देश की एकता के लिए लगा दिया मंसूर बदर ने बच्चों और अभिभावकों से आह्वान किया कि सभी को शिक्षित होना है।

आप लोग आधी रोटी खाए लेकिन अपने बच्चों को जरूर पढ़ाए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मान्यता प्राप्त पत्रकार और न्यूज परिक्रमा के वरिष्ठ संपादक नवाज़िश खान ने भी दोनों महापुरुषों को याद किया और कहा कि हमें अपने महापुरुषों के बताए रास्ते पर चलना होगा। उन्होंने बच्चों से अपील की कि आप अपनी पढ़ाई पर फोकस करें यही आपको अच्छा नागरिक बनाएगी, न्यूज परिक्रमा के सम्पादक सुभाष कश्यप ने भी इस मौके पर बच्चों से अपने विचार साझा किए बच्चों ने देश भक्ति और पर्यावरण के एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी नगर निगम के सफाई नायक बृज मोहन ने लोगो से अपील की कि पॉलीथिन का प्रयोग मत करे गीला और सुखा कूड़ा अलग अलग रखे। इस मौके पर यंग तिरंगा क्लब के अध्यक्ष उस्मान मलिक स्कूल के ऑनर नासिर जमाल, शीबा जमाल, फरिहा, बबलू जुबैरी, शाह हारून जुबैरी, साजिद खान, नय्यर जुबैरी, सोनू जैदी, बिलाल अंसारी, इमरान मंत्री सहित स्कूल का स्टाफ मौजूद रहा। अंत में सभी ने सफाई अभियान भी चलाया।

[banner id="7349"]



