सांसद इमरान मसूद और एमएलसी शाहनवाज खान को पुलिस द्वारा किया गया नज़रबंद

कलयुग दर्शन (24×7)
हैदर अंसारी (सहारनपुर जिला प्रभारी)
सहारनपुर। बरेली पोस्टर विवाद का असर अब प्रदेश की सियासत पर भी साफ दिखने लगा है। बात सहारनपुर की करे तो कांग्रेस सांसद इमरान मसूद और समाजवादी पार्टी के एमएलसी शाहनवाज खान को बीती रात से पुलिस ने नज़रबंद कर लिया बुधवार को दोनों नेताओं का बरेली जाने का कार्यक्रम तय था लेकिन एलआईयू की रिपोर्ट के बाद प्रशासन ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए यह कदम उठाया। देर शाम से ही दोनों नेताओं के आवासों पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी। मकानों के बाहर बैरिकेडिंग की गई और बिना अनुमति किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया।

दरअसल, बरेली में आई लव मोहम्मद पोस्टर विवाद को लेकर पहले से ही तनाव का माहौल बना हुआ है। प्रशासन का कहना है कि ऐसे संवेदनशील समय में नेताओं का वहां पहुंचना स्थिति को और गंभीर बना सकता था। यही वजह रही कि सुरक्षा के मद्देनज़र दोनों नेताओं को उनके आवासों में ही नज़रबंद कर दिया गया। सांसद इमरान मसूद ने सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया उन्होंने कहा क्या अब मोहम्मद का नाम लेना गुनाह हो गया क्या ‘आई लव मोहम्मद’कहने पर जेल भेजा जाएगा इमरान मसूद ने बीजेपी सरकार के नारे ‘सबका साथ,सबका विकास’पर भी सवाल खड़े किए और इसे खोखला व कागजी करार दिया।
[banner id="7349"]



