सहारनपुर में प्रजापति समाज के आगे रोजगार का संकट, दीपावली के दीयों पर संकट, पुलिस ने नहीं दी दुकान लगाने की अनुमति
पार्षद टिंकू अरोड़ा ने दिया आश्वासन, अधिकारियों से वार्ता कर जल्द कराया जाएगा समस्या का समाधान

कलयुग दर्शन (24×7)
अबलीश कुमार (सहारनपुर संवाददाता)
सहारनपुर। दीपावली पर्व से ठीक पहले सहारनपुर में प्रजापति समाज के लोगों के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया है। हर वर्ष की तरह इस साल भी पुल खुमरान और दाल मंडी पुल पर दीए तथा भगवान की मूर्तियाँ बेचने के लिए दुकान लगाने की तैयारी कर रहे समाज के लोगों को पुलिस प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी। त्यौहार पर रोजगार के संकट से घिरे हुए लोगों की सहायता को एक बार फिर समाजवादी पार्टी के नगर विधानसभा प्रभारी एवं लोकप्रिय पार्षद टिंकू अरोड़ा सामने आए हैं। पुलिस द्वारा दुकानें न लगाने देने से नाराज प्रजापति समाज के कई लोग आज समाजवादी पार्टी के नगर विधानसभा प्रभारी एवं लोकप्रिय पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा के नेतृत्व में अपनी समस्या लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुँचे। हालाँकि वरिष्ठ अधिकारी कार्यालय में मौजूद नहीं थे।

इसके बाद पार्षद टिंकू अरोड़ा ने हल्का प्रभारी से मुलाकात की और समाज की समस्या का निस्तारण कराने के लिए विस्तृत बातचीत की। अधिकारियों से मुलाकात न हो पाने और दीयों की दुकानें लगाने की अनुमति न मिलने से प्रजापति समाज की महिलाएँ और पुरुष अत्यधिक निराश हुए लेकिन पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा ने इस मौके पर स्पष्ट किया कि “मिट्टी के दिए व मूर्ति पूजन से ही दीपावली पर्व मनाया जाता है।” उन्होंने प्रजापति समाज के लोगों को आश्वासन दिया कि वे वरिष्ठ अधिकारियों से इस संबंध में जल्द ही वार्तालाप करेंगे और इस समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाएगा, ताकि किसी का भी रोजगार प्रभावित न हो। इस दौरान शांति देवी, सुरेश कुमार, दीपक कुमार, पप्पू, धीरज कुमार, सीमा, राजू समेत बड़ी संख्या में प्रजापति समाज के लोग मौजूद रहे।
[banner id="7349"]



