
कलयुग दर्शन (24×7)
मो नदीम (संपादक)
हरिद्वार। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की धर्मपत्नि श्रीमती मलिका नड्डा ने कालिका मंदिर में पूजा अर्चना कर विश्व शांति की कामना की और मंदिर के श्रीमहंत सुरेंद्रनाथ अवधूत से आशीर्वाद लिया। श्रीमहंत सुरेंद्रनाथ अवधूत ने माता की चुनरी ओढ़ाकर श्रीमती मलिका नड्डा को आशीर्वाद दिया और उनके पति जेपी नड्डा के उज्जवल भविष्य की कामना की। श्रीमती मलिका नड्डा ने कहा कि अपार शक्ति की प्रतीक मां कालिका सदैव भक्तों की रक्षा करती है। मां की कृपा से देश में सुख समृद्धि का वातावरण बनेगा और पूरे विश्व में शांति होगी। उन्होंने कहा कि संत महापुरूषों के सानिध्य में ही भक्तों का कल्याण होता है। श्रीमहंत सुरेंद्रनाथ अवधूत महाराज विद्वान संत है और देश विदेश में सनातन संस्कृति के प्रचार प्रसार तथा मानव कल्याण में उल्लेखनीय योगदान कर रहे हैं।

श्रीमहंत सुरेंद्रनाथ अवधूत ने कहा कि केंद्र मंेे प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनने के बाद सनातन संस्कृति के संरक्षण संवर्द्धन में तेजी आयी है। सनातन परंपराएं मजबूत हुई हैं। श्रीमहंत सुरेंद्रनाथ अवधूत ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उनका परिवार अत्यन्त धर्मपरायण है। जेपी नड्डा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद भाजपा का जनाधार बढ़ा है। प्रचार प्रसार में भी तेजी आयी है। उन्होंने कहा कि मां कालिका के आशीर्वाद से नड्डा परिवार का भविष्य उज्जवल होगा। .इस दौरान सनातन हिंदू वाहिनी के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष अमित वालिया, कुलभूषण प्रधान, विक्रम गोस्वामी सहित सैकड़ों श्रद्धालु भक्त मौजूद रहे।
[banner id="7349"]



