मृत्यु भोज, दहेज प्रथा बंद करो: चौधरी नीरपाल
18 जनवरी को गांव करोड़ी की पंचायत में रखेंगे प्रस्ताव

कलयुग दर्शन (24×7)
हैदर अंसारी (सहारनपुर जिला प्रभारी)
शामली। गांव मालहैंडी में कृष्णपाल सरपंच के द्वारा आयोजित बैठक में बोलते हुए राष्ट्रीय लोकदल खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व राज्यमंत्री चौ नीरपाल सिंह ने कहा कि वो ही समाज आगे बढ़ सकता है जो समाज के लिए बड़ी सोच रखता हो। समाज सभी के लिए सर्वोपरि है। चौ नीरपाल सिंह ने कहा कि समाज में फैली कुरीतियां नासूर बनती जा रही है, इसलिए हम सबको मिलकर इससे लड़ने होगा।

चाहे मृत्यु भोज हो या फिर दहेज प्रथा, नशाखोरी ये समाज को गलत दिशा की ओर ले जा रहे है। उन्होंने कहा कि 18 जनवरी को करोड़ी में होने वाली बैठक में कई महत्वपूर्ण ओर बड़े फैसले लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अपने बच्चों का रुझान खेलो की तरफ करो। इस अवसर पर कृष्णपाल सिंह, सतीश सरपंच, कुकू चौधरी, रणवीर सिंह, सुधीर कुमार, जयराज प्रधान, वैभव सरपंच, चौ हरवीर सिंह, विनोद आदि उपस्थित रहे।
[banner id="7349"]



