उत्तराखंड क्रांति दल ने अंकित भंडारी हत्याकांड में सीबीआई जांच की मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास कूच किया

कलयुग दर्शन (24×7)
सागर कुमार (सह संपादक)
उत्तराखंड क्रांति दल हरिद्वार महानगर जिला एवं व्यापार प्रकोष्ठ के पदाधिकारीयों ने देहरादून में अंकित भंडारी हत्याकांड में वीआईपी के नाम पर गिरफ्तारी करने को लेकर सीबीआई जांच की मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास कूच किया जिसमें हरिद्वार से सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ विरोध कर अपना आक्रोश व्यक्त किया। वक्ताओं ने एक स्वर में सीबीआई जांच की मांग की सीबीआई जांच न होने पर एक बड़ा आंदोलन करने के चेतावनी सरकार को दी।

रैली में मुख्य रूप से केंद्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र कुकरेती, पूर्व केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पंकज व्यास, केंद्रीय अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ सुमित अरोड़ा, जिला संयोजक गोकुल सिंह रावत, पूर्व जिला कार्यकारी अध्यक्ष जसवंत सिंह बिष्ट, वरिष्ठ नेता संदीप अग्रवाल, रवि जैन, प्रदीप शर्मा महानगर अध्यक्ष हरिद्वार सागर कुमार महानगर महामंत्री सागर प्रजापति, युवा महानगर अध्यक्ष कल्पेश पांडे, तुषार चौधरी, किरन रावत आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

[banner id="7349"]



