
कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार। सिडकुल पुलिस लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कर रही है। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे तीन गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार सिडकुल थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में थाना क्षेत्र अंतर्गत गिरोह बनाकर नशे की तस्करी करने वालों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जा रहा है। नए साल की शुरुआत सिडकुल पुलिस ने कर दी है।

वहीं इस बाबत पर सिडकुल थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि सोमवार को कार्यवाही करते हुए गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे हैं अंशुल पुत्र जसवीर निवासी बझेडी सरकारी स्कूल के पास थाना ऊन जिला शामली उत्तर प्रदेश, आदित्य पुत्र श्रवण निवासी देवनगर रावली महदूद थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार ओर राहुल पुत्र कैलाश निवासी शंकर मार्केट लोहे की टंकी के पास कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल हाल निवासी टीन मार्केट रावली महदूद को एचएमटी होटल को जाने वाले रास्ते निकट डेंसो चौक से गिरफ्तार किया। वहीं इस कार्रवाई के चलते नशा तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है, और आगे भी लगातार सिडकुल पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी।
[banner id="7349"]



