
कलयुग दर्शन (24×7)
नरेश मित्तल (संवाददाता)
हरिद्वार। थाना श्यामपुर चरस समेत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 83.36 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। एसएसपी ने मादक पदार्थो की तस्करी मे संलिप्त लोगों पर प्रभावी कार्यवाही किए जाने के निर्देशों के अनुपालन में थाना श्यामपुर पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए धुरव चैरिटेबल अस्पताल से श्यामपुर की और जाने वाले रास्ते पर गश्त के दौरान शहनवाज पुत्र मुनीर निवासी ग्राम श्यामपुर को स्मैक समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसआई रचना पठानिया, एएसआई रविन्द्र गौड़, हेडकांस्टेबल कुलदीप सिंह शामिल रहे।

[metaslider id="7337"]
[banner id="7349"]
[banner id="7349"]



