उत्तराखंड

जन अधिकार पार्टी जनशक्ति के राष्ट्रीय सचिव ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए हरिद्वार के विधायक पर व्यवस्थाओं को लेकर निशाना साधा

कलयुग दर्शन (24×7)

विजय कुमार (ब्यूरो चीफ)

हरिद्वार। जन अधिकार पार्टी जनशक्ति के राष्ट्रीय सचिव तरुण कौशिक ने प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए हरिद्वार के विधायक मदन कौशिक पर व्यवस्थाओं को लेकर निशाना साधा। तरुण कौशिक ने कहा कि धर्म नगरी हरिद्वार से पांच बार विधायक बनने के बाद भी जनता के मुद्दों की ओर उनका ध्यान नहीं है। मंशा देवी में जो भगदड़ मची उसमें श्रद्धांलुओं की जाने गईं। आज भी उस मुद्दे को दबा दिया गया। उस पर क्या जांच हुई उसका पता नहीं और अब भी व्यवस्था को नहीं सुधारा जा रहा। आने वाले समय में कुम्भ में क्या इन्हीं चरमराई व्यवस्था के साथ श्रद्धांलु आएंगे। अभी पूरे प्रदेश में अंकिता हत्याकांड के न्याय की बात चल रही है और धर्म नगरी के विधायक मदन कौशिक मौन हैं। तरुण कौशिक ने कहा कि क्या विधायक धर्म के साथ नहीं हैं। पूरे हरिद्वार में नशे का कारोबार चल रहा उनको संरक्षण देने का काम किया जा रहा है।

राष्ट्रीय महासचिव हेमा भण्डारी ने कहा कि अंकिता भण्डारी के न्याय के लिए हम जनता के साथ है और 11 जनवरी को उत्तराखंड बंद पर हमारा समर्थन है। सरकार उत्तराखण्ड की जनता को कभी पुलिस के माध्यम से कभी अन्य बातों में उलझा रही। मुख्यमंत्री धामी न तो सीबीआई जांच की बात कर रहे हैं और न ही कोई संतोषजनक जवाब दें रहे हैं। मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए। हेमा भण्डारी ने कहा कि उर्मिला सनावर नार्को टेस्ट करवाने को तैयार हैं, तो जिन नेताओं के रिकॉर्डिंग में नाम हैं उनका भी नार्को टेस्ट करवाया जाए। उन्होंने कहा सीबीआई जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में और राष्ट्रपति के संरक्षण में हो। प्रेस वार्ता के दौरान जिला अध्यक्ष मो.आलिम अंसारी, युवा जिलाध्यक्ष विजेंद्र चौधरी, जिला सचिव जावेद, विधानसभा अध्यक्ष ग्रामीण सावेद, युवा नेता अमन जैन मौजूद रहे।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button