
कलयुग दर्शन (24×7)
दीपक झा (संवाददाता)
हरिद्वार। वरिष्ठ भाजपा नेता व लक्सर के पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने नगर निगम भूमि खरीद घोटाले में सीएम धामी द्वारा की गई कार्यवाही की सराहना करते हुए इसे धाकड़ धामी के भ्रष्टाचार मुक्त देवभूमि की परिकल्पना का बड़ा कदम बताया है। प्रेस को जारी बयान में संजय गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर चल रही है। प्रदेश सरकार पीएम मोदी की भ्रष्टाचार मुक्त भारत की परिकल्पना को साकार करते हुए इसे जमीनी स्तर से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहाकि जैसे ही हरिद्वार भूमि घोटाले का मामला सीएम धामी के संज्ञान में आया, उन्होंने तुरंत कार्रवाई की। अवैध भूमि लेनदेन में शामिल लोगों के खाते फ्रीज किए गए। जांच रिपोर्ट की समीक्षा के बाद तत्कालीन नगर आयुक्त, जिला अधिकारी और प्रशासक समेत सात अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया। अब पूरे मामले की गहन जांच के लिए विजिलेंस को सौंप दिया गया है। उन्होंने कहाकि भ्रष्टाचार पर इससे बड़ा प्रहार और क्या होगा की सरकार ने पहले मामले की जांच करायी, फिर दोषी पाए गए अधिकारियों पर कार्यवाही की।
इतना करने के बाद भी पुनः जांच विजिलेंस को सौंप दी तथा नगर निगम हरिद्वार का स्पेशल ऑडिट कराने की बात कही है, जिससे दूध का दूध और पानी का पानी साफ हो जाएगा। संजय गुप्ता ने कहाकि सीएम पुष्कर सिंह धामी का स्पष्ट उद्देश्य है कि राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना और प्रशासन में जवाबदेही सुनिश्चित करना है। इस कार्यवाही से यह साबित हो गया है कि सरकार भ्रष्टाचार पर प्रहार के लिए कितनी संजीदा है। संजय गुप्ता ने कहाकि अब छोटे कर्मचारियों पर नहीं, बल्कि बड़े अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी, चाहे उनका पद या प्रभाव कितना ही बड़ा क्यों न हो। पहले जिन अधिकारियों पर सवाल उठाने में लोग हिचकते थे, अब उनके खिलाफ भी कठोर कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहाकि सीएम धामी के नेतृत्व में प्रदेश विकास की राह पर अग्रसर है। जिस प्रकार से भ्रष्टाचार पर धामी सरकार चाबूक चला रही है, उसको देखते हुए अब कोई भी कर्मचारी व अधिकारी किसी भी गलत कार्य को करने से पहले सौ बार सोचने को मजबूर होगा।
[banner id="7349"]