उत्तराखंडप्रशासन

एनसीसी कैडेट्स को अग्नि वीर योजना के संबंध में किया जागरूक

कलयुग दर्शन (24×7)

नदीम सलमानी (संपादक)

हरिद्वार। 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी, रुड़की के तत्वाधान में चौ0 भरत सिंह डीएवी इंटर कॉलेज, झबरेड़ा में दिनांक 13 जून 2024 से संचालित इंटर बटालियन प्रतिस्पर्धा कैम्प के सातवें दिन मध्य कमान से आए हुए सैन्य अधिकारियों द्वारा अग्नि वीर योजना के बारे में एनसीसी कैडेट्स को विस्तार से जानकारी दी गई एवं उससे होने वाले लाभों के बारे में अवगत कराया गया जिसमे प्रमुखत: आरडीसी कैंप में प्रतिभाग करने वाले कैडेट्स को लिखित परीक्षा में छूट, एनसीसी “ए”, “बी” और “सी” प्रमाण पत्र धारक कैडेट्स को दिए जाने वाले बोनस मार्क्स आदि, पैरा मिलिट्री फोर्सेज एवं पुलिस बल इत्यादि में भर्ती हेतु मिलने वाले आरक्षण के बारे में विस्तार पूर्वक व्याख्यान किया गया।

इसके उपरांत कैंप कमांडेंट कर्नल रामाकृष्णन रमेश ने कैडेट्स के मन में अग्निवीर योजना के संबंध में जो जिज्ञासाएं थी उनका प्रतिउत्तर दिया गया जिससे कैडेट्स काफी संतुष्ट नज़र आये।

आज इंटर बटालियन प्रतिस्पर्धा में प्रतिभाग करने वाले कैडेट्स का इंटर ग्रुप जजिंग डिस्टेंस एवं फील्ड सिग्नल का टेस्ट डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल अमन कुमार सिंह द्वारा लिया गया। इस टेस्ट में सफल होने वाले कैडेट्स द्वारा जुलाई माह में हल्द्वानी में आयोजित होने वाले इंटर ग्रुप कम्पटीशन में रुड़की ग्रुप मुख्यालय की टीम के नाते प्रतिभाग किया जाएगा।

इस अवसर पर सूबेदार मेजर केदार सिंह रावत, कैम्प अदजुडेंट कैप्टन सुशील कुमार आर्य, कैप्टन धर्म सिंह, कैप्टन रविंद्र कुमार, थर्ड ऑफिसर अरुण कुमार, थर्ड ऑफिसर शशिकांत शर्मा, थर्ड ऑफिसर नीता देवी, केयरटेकर श्रीमती तृप्ति कपूर, ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार संजय कुमार सामल, नायाब सूबेदार हरेंद्र सिंह, नायाब सूबेदार मनबर सिंह, सूबेदार लखपत सिंह, सूबेदार पंकज पाल, बीएचएम सत्येंद्र सिंह, हवलदार सुनील कुमार, सीएचएम बिपिन किशोर, हवलदार दीपक, देवेंद्र, बिनोद सिंह, राजेश, नरेश, प्रकाश, प्रदीप, नायक सन्दीप आदि द्वारा कैडेट्स की ट्रेनिंग, चिकित्सा, भोजन इत्यादि का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button