उत्तराखंडप्रशासन

लालजीवाला बस्ती में घटित विवाद में पुलिस ने हत्यारोपी भतीजे को धर दबोचा

आरोपियों ने नशे की हालत में दिया घटना को अंजाम

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

हरिद्वार। कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में रात्रि के समय लालजीवाला बस्ती में दुकानदारों के बीच कोल्ड ड्रिंक बेचने को लेकर हुए आपसी विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्षा के पिता व पुत्र पर चाकू से वार कर उन्हे गंभीर रूप से घायल कर दिया। दोनों घायलों (रामजीत व दिनेश) को जिला चिकित्सालय ले जाने पर पुत्र (दिनेश) को मृत घोषित कर दिया गया जबकी घायल पिता को चिकित्सक दल द्वारा एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया गया। उपचार के उपरांत मृतक के पिता रामजीत द्वारा दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र पर दिनांक 18.06.2024 को कोतवाली नगर हरिद्वार में आरोपित केदार उर्फ खैरिया व अतर सिह के खिलाफ मु0अ0स0 494/2024 धारा 302/307/323/504 भादवि पंजीकृत किया गया।

गंभीर अपराध एवं पीड़ित पक्ष के आक्रोश को देखते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा तत्काल विशेष पुलिस टीम गठित कर हत्यारोपियों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे भेजने के निर्देश दिए गए। गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास व सम्भावित स्थानों से घटना से संबंधित साक्ष्य एकत्रित करते हुए मुखबीर तन्त्र को अलर्ट किया गया। लगातार किए जा रहे प्रयासों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा अभियोग का 24 घण्टे के अन्दर अनावरण कर नामजद हत्यारोपी केदार उर्फ खैरिया को चमगादड टापू से वारदात में प्रयोग किए गए आलाकत्ल (चाकू) के साथ दबोचा गया। पुलिस टीमें अब प्रकरण में वांछित चल रहे एक आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। पकड़े गए हत्यारोपी को सम्बन्धित न्यायालय पेश किया जा रहा है।

पकड़े गए आरोपित का विवरण:-
केदार उर्फ खैरिया पुत्र बुधई निवासी बदाँयू उत्तर प्रदेश हाल निवासी झुग्गी झोपडी लालजीवाला हरिद्वार

बरामदगी:-
घटना प्रयुक्त 01 अदद आलाकत्ल (चाकू)

पुलिस टीम:-
1. व0उ0नि0 सतेन्द्र बुटोला
2. उ.नि. युद्धवीर सिंह नेगी (चौकी प्रभारी रोडीबेलवाला)
3. आरक्षी सुशील चौहान
4. आरक्षी बृजमोहन

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button