उत्तराखंडप्रशासन

कपिल हत्याकांड में जमानत पर छूटे व्यक्ति की हत्या प्रकरण का पुलिस ने किया खुलासा, बेटे की हत्या का बदला लेने के लिए की गई हत्या

4 लाख रुपये में तय हुआ था हत्या का ठेका, 4000 हुआ था एडवांस पेमेंट

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

हरिद्वार। जनपद के मंगलौर थाना क्षेत्र के ग्राम झबीरन के जंगल में चाकू से गोदकर की गई युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में दो अभी भी फरार है। हत्या के लिए आरोपितों ने चार लाख में ठेका लिया था। बेटे की हत्या का बदला लेने के लिए इस हत्याकांड़ को अंजाम दिलाया गया। एसएसपी ने हत्याकांड़ का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को ईनाम की घोषणा की है।

जानकारी के मुताबिक 20 फरवरी को मंगलौर कोतवाली के ग्राम ग्राम झबीरण जट स्थित शमशान घाट के पास एक युकव का लहुलूहान शव मिला था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान अंकित उम्र 26 वर्ष पुत्र सहंसरपाल निवासी ग्राम झबीरण मंगलौर के रूप में की थी। मृतक अंकित को पूर्व में कपिल हत्याकांड में कोतवाली मंगलौर पुलिस द्वारा जेल भेजा गया था जो कुछ समय पहले ही जमानत पर छूटा था।

मंगलौर कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया। गठित की गई पुलिस टीम के कुछ सदस्यों को स्थानीय मुखबिरों के साथ मिलकर इनपुट खोजे, जबकि अन्य सदस्यों को घटनास्थल के इर्द-गिर्द से डिजीटल एविडेंस इकट्ठा करने की जिम्मेदारी दी गई।

कुछ समय पहले ही हत्या के मामले में जमानत पर छूटे मृतक का बैकग्राउंड जांचने एवं जुटाए गए सबूतों को कड़ी दर कड़ी जोड़ने पर सामने आए कुछ संदिग्ध चरित्रों को पकड़ने के लिए ताबड़तोड़ दबिशें दी गई। एसएसपी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल आला कत्ल को बरामद किया गया।

बेटे की हत्या का बदला बना वजह:-
एसएसपी ने बताया कि कोतवाली मंगलौर पर कपिल हत्याकांड में दर्ज मुकदमें में आरोपी अंकित (मृतक) जमानत पर चल रहा था। मृतक अंकित के ग्राम कुरडी स्थित अपने घर के सामने से गुजरने पर मृतक कपिल के पिता व मुकदमा संजय सैनी के मन में खुद बदला लेने की आग प्रतिदिन बढ़ती रही। अपनी योजना को साकार करने के लिए आरोपी संजय सैनी ने दीपांशु, विकास, अमन व रोहित नाम के युवकों से चार लाख में अंकित कुमार की हत्या का सौदा तय किया तथा चार हजार बतौर एडवांस दिए।

पहले कराया नशा, फिर की हत्या:-
बताया कि तय योजना के मुताबिक आरोपी युवकों ने पहले मृतक अंकित कुमार को नशा कराया और फिर उसके बाद चाकू से अंकित के शरीर पर ताबड़तोड़ वार किए। इसके बाद अंकित को मरा हुआ समझकर आरोपित मौके से फरार हो गए। हत्यारोपी विकास का पूर्व में भी चोरी, लूट व गैंगस्टर आदि के मुकदमों में आरोपी रहा है। पकड़े गए आरोपितों के नाम पते विकास कुमार उर्फ विक्की पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम कुरडी, मंगलौर हरिद्वार, दीपांशु पुत्र विनोद निवासी कैंदकी थीथकी गोपाली थाना देवबन्द सहानपुर उ.प्र0, संजय सैनी पुत्र बलवीर सिह निवासी ग्राम कुरडी थान, मंगलौर हरिद्वार बताया गया है।

आरोपित विकास के चिालाफ चार मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपितों के पास से हत्या मे प्रयुक्त दो चाकू, मृतक का एक जैकेट, वारदात में इस्तेमाल की गई मोटर साइकिल बरामद की है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है। पुलिस अन्य आरोपितों की तलाश में जुटी है।

पकड़े गए आरोपित:-
1-विकास कुमार उर्फ विक्की पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम कुरडी कोत0 मंगलौर हरिद्वार- अनपढ
2-दीपांशु पुत्र विनोद निवासी कैंदकी थीथकी गोपाली थाना देवबन्द सहानपुर उ0प्र0- 5वी पास
3-संजय सैनी पुत्र बलवीर सिह निवासी ग्राम कुरडी थाना कोत0 मंगलौर हरिद्वार- 12वी पास

पुलिस टीम:-
1- प्रभारी निरीक्षक शान्ति कुमार
2- व0उ0नि0 रफत अली
3- उ0नि0 मुनब्बर हुसैन
4- उ0नि0 संजीव चौहान
5- उ0नि0 ध्वजवीर सिह
6- उ0नि0 नवीन चौहान
7- उ0नि0 नीरज रावत
8- उ0नि0 मनोज कठैत
9- उ0नि0 राकेश डिमरी
10- उ0नि0 बीरपाल
11- अ0उ0नि0 योगेन्द्र सिह
12- अ0उ0नि0 गजपाल राम
13- हे0कानि0 माजिद
14- हे0कानि0 श्याम बाबू
15- कानि0 मोहन
16- कानि0 अरविन्द
17- कानि0 पंकज
18- कानि0 पप्पू कश्यप
19- कानि0 फरीद

सीआईयू रुडकी:-
1- उ0नि0 संजय पुनिया
2- कानि0 चमन
3- महिपाल
4- राहुल

फिल्ड युनिट टीम:-
1- विनय भट्ट
2- का0 अर्जुन पाल
3-सीएमपी अक्षय कुमार

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button