उत्तराखंडदुर्घटनाप्रशासन

झुग्गी झोपड़ियों में लगी भीषण आग, फायर यूनिट पहुंची मौके पर, आग पर पाया काबू

कलयुग दर्शन (24×7)

सागर कुमार (सह संपादक)

हरिद्वार। फायर स्टेशन लक्सर जनपद हरिद्वार को अग्निकांड संबंधित सूचना प्राप्त होते ही फायर यूनिट लक्सर से प्रभारी अग्निशमन अधिकारी श्री कृपाराम शर्मा के नेतृत्व मे 02 फायर टेंडर तत्काल घटनास्थल भिकमपुर फतवा थाना क्षेत्र लक्सर पहुंचे घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों मोटर फायर इंजन से होज पाइप एवं होज रील फैलाकर पंपिंग कर उक्त स्थान पर झोपड़िया में लगी आग को पूर्ण रूप से बुझाया एवं आग को फैलने से भी रोका।

आग से झोपड़ियों में रखा घरेलू सामान कपड़े, अनाज, जानवरों के लिए रखा भूसा एवं कुछ नकद धनराशि भी जल गई है अन्य कोई जनहानि नहीं हुई है। चौकी भीकमपुर का पुलिस बल भी मौके पर मौजूद था।

उक्त झोपड़ी स्वामी श्री गरीबदास एवं पवन फतवा निवासी मुजफ्फरपुर बिहार स्वयं में परिजनों के मौके पर मौजूद थे वाद अग्निशमन कार्य उपरांत घटना के संबंध में कंट्रोल रूम रूड़की एवं उच्च अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है।

घटनास्थल पर गई टीम का विवरण:-
1- श्री कृपाराम शर्मा प्रभारी अग्निशमन अधिकारी लक्सर
2- लीडिंग फायरमैन निर्मल कुमार
3- चालक सजय
4- चालक प्रकाश मनोडी
5- फायरमैन जितेंद्र तोमर फायरमैन दीपक दास

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button