उत्तराखंड

हल्द्वानी: पटवारी की गलत रिर्पोट पर जमीन स्टोन क्रशर के हवाले करने के मामले ने पकड़ा तूल

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

हल्द्वानी व लालकुंआ के बीच ग्राम बच्चीपुर में वर्ग 4 की भूमि में व्यवसायिक कार्य एवं अवैध खनन का मामला सामने आया है। यही नहीं इस पूरे बंदरबाट प्रकरण में पटवारी की गलत रिर्पोट पेश करना भी शामिल है।

बहरहाल अब ये मामला तूल पकड़ने लगा है। मामला कुछ यूं है कि बच्चीपुर तहसील सुभाष स्टोन प्रा० लि० के निदेशक के नाम दर्ज खतौनी में खेत की भूमि की सम्पूण सीमाएं दर्शायी गयी हैं जबकि उक्त भूमि के मध्य में पड़ने वाले खेत जो कि श्रेणी वर्ग 4 में आता है उस पर भी स्टोन क्रशर के मालिक ने अवैध तरीके से कब्जा कर लिया है।

 

नियमानुसार वर्ग-4 भूमि का प्रयोग व्यवसायिक प्रयोजन में नहीं किया जा सकता। वहीं इस भूमि पर विद्युत हाइटेंशन की लाइन गुजर रही है, ऐसे में अब बैनामे को खारिज करने की मांग की गई है।

इस पूरे मामले और पटवारी की संलिप्तता को लेकर भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री विपिन पांडे ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर माफियाओं द्वारा जो सरकारी भूमि से उपखनिज को खोदा गया है उसका भुगतान सरकार को करने व वर्ग-4 भूमि को तुरन्त राज्य सरकार के खाते में दर्ज कराए जाने की मांग की है।

 

साथ ही पटवारी पर गलत रिर्पोट प्रस्तुत करने के लिए कार्रवाई की मांग उठाई है। वहीं एसडीएम हल्द्वानी ने इस पूरे मामले में पड़ताल करने की बात ही है।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button